Advertisment

Crime News: नौकर दंपती ने व्यवसायी की पत्नी के घर से उड़ाए 1.5 करोड़ के गहने और नकदी, मुकदमा दर्ज

निशातगंज में व्यवसायी की पत्नी के घर से करीब 1 करोड़ के जेवर और 50 लाख नकद चोरी हो गए। पुलिस जांच में घर के नौकर जितेंद्र पांडेय और उसकी पत्नी पर आरोप साबित हुआ। नौकर ने चोरी कबूलते हुए बताया कि उसने रकम से एफडी, एसआईपी, बीमा पॉलिसियां और जमीन खरीदी।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Theft

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के निशातगंज क्षेत्र में व्यवसायी की पत्नी के घर से डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़िता शालिनी ने महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि घर की अलमारी के लॉकर से करीब 1 करोड़ रुपये के जेवर और 50 लाख रुपये नकद गायब मिले।

नौकर और उसकी पत्नी ने चोरी की बात की कबूल 

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि चोरी की वारदात में घर में पिछले 12 साल से काम कर रहे नौकर जितेंद्र पांडेय और उसकी पत्नी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान नौकर ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि घर में रखे गहने और नकदी चुपचाप निकालकर उसने अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर दिए।

एसआईपी और बीमा पॉलिसियां कराई थीं

आरोपी ने चोरी के पैसे से एफडी, एसआईपी और बीमा पॉलिसियां कराई थीं। इसके अलावा करीब 10 लाख रुपये के जेवर और एक प्लॉट भी खरीदा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा सुरक्षित निवेशों में लगाया गया है, ताकि शक न हो सके।

आरोपी नौकर और उसकी पत्नी घर से फरार

फिलहाल आरोपी नौकर और उसकी पत्नी घर से फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और चोरी का पूरा माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। इस वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि इतने लंबे समय से भरोसे पर काम कर रहे नौकर ने ही मालिक को चूना लगाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें: Crime News: 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या हत्याकांड का खुलासा, एसटीएफ ने 4 आरोपी दबोचे

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment