/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/mohammad-suhail-2025-11-10-23-36-41.jpg)
सुहैल का घर, जांच करतीं पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गुजरात एटीएस ने हाल ही में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया) से संबंध के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मोहम्मद सुहैल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है। सुहैल के परिवार का कहना है कि उसे किसी साजिश के तहत फंसाया गया है और वह कभी भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहा।
तीन साल पहले सुहैल मदरसे में पढ़ाई करने गया था
सुहैल के पिता सलीम, जो सिंगाही झाला गांव में ट्रैक्टर मिस्त्री हैं, ने बताया कि जब उन्हें बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिली, तो पूरा परिवार सदमे में है। उनकी मां रुकसाना और बहन रीबा रोते-रोते दुखी हैं। बहन रीबा ने स्थानीय पुलिस को बताया कि सुहैल का अब तक किसी विवाद या आपराधिक मामले से कोई संबंध नहीं रहा।परिवार के अनुसार, करीब तीन साल पहले सुहैल मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में पढ़ाई करने गया और वहीं रह रहा था।
परिवार ने बताया साजिश के तहत फंसाया गया
जून महीने में वह बकरीद के अवसर पर 15 दिन के लिए घर आया था, जिसके बाद पढ़ाई के लिए वापस लौट गया। फोन पर गुजरात एटीएस से जानकारी मिलने के बाद परिवार ने सुहैल की गिरफ्तारी की पुष्टि की।परिवार का दावा है कि सुहैल पर लगाए गए आतंकवाद से जुड़े आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उसे फंसाया गया है। गांव के लोग भी इस घटना से हैरान हैं।स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुजरात एटीएस के संपर्क में रहकर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद से गिरफ्तार महिला डॉक्टर शाहीन के लखनऊ कनेक्शन की जांच जारीलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ से संबंध की चर्चा ने जांचकर्ताओं की सक्रियता बढ़ा दी है। शुरुआती पड़ताल में शाहीन के लालबाग इलाके से सीधे संबंध के प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन खुफिया एजेंसियां और पुलिस इसे गंभीरता से जांच रही हैं। सूत्रों के अनुसार शाहीन के दादा-दादी लालबाग इलाके में रहते थे, इसलिए उसका यहां आने का संभावना जताई जा रही है। कार में AK-47 बरामद हुआ थामामला 30 अक्तूबर को फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस छात्र डॉ. मुज्जमिल अहमद की गिरफ्तारी से शुरू हुआ। जांच में पता चला कि मुज्जमिल ने फरीदाबाद के किराये के मकान में विस्फोटक छुपाए थे और उसकी कार में AK-47 बरामद हुआ, जिसे शाहीन की कार बताया जा रहा है। इसके बाद शाहीन को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में अभी कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलेपुलिस और खुफिया एजेंसियां शाहीन के कॉल रिकॉर्ड, संपर्क और गतिविधियों का विश्लेषण कर उसके लखनऊ कनेक्शन की सत्यता तलाश रही हैं। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के बावजूद गहन छानबीन जारी है।उधर, दिल्ली में सोमवार शाम हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने चारबाग और कैसरबाग रेलवे/बस स्टेशनों, मेट्रो और अन्य प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और होटल में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की। |
काकोरी में आम के बाग में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्याLucknow Crime: थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम बहरु में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नन्हाराम पाल उर्फ भोंदू (45 वर्ष), पुत्र स्व. गिरधारी निवासी ग्राम बहरु के रूप में हुई है।मृतक के बेटे अखिलेश कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना काकोरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारकर फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us