/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/sanjay-singh-2025-07-08-22-03-22.jpg)
आप जौनपुर से स्कूल बचाओ अभियान की करेगी शुरू Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्राइमरी स्कूलों के विलय के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) बुधवार को जौनपुर से स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। अभियान का नेतृत्व पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे। संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भी स्कूल बंद होगा, पार्टी गांव से लेकर जिले तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को जौनपुर के सिकरारा विधानसभा क्षेत्र के मीरगंज प्राथमिक विद्यालय जाकर बच्चों का भविष्य बचाने के लिए संघर्ष करेंगे।
बच्चों का भविष्य को रहा बंद
सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार गरीब, दलित और पिछड़े समाज से आने वाले बच्चों के भविष्य को अपने पैरों तले रौंद रही है। ऐसे में सभी को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में 42 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा छोड़ी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 1 साल में यूपी में 8 लाख बच्चों ने सरकार स्कूल में पढ़ाई छोड़ दी।
खंडहर स्कूलों में दी जा रही शिक्षा
संजय सिंह ने कहा कि सरकार तर्क दे रही कि बच्चे कम आ रहे हैं, इसलिए स्कूलों का विलय किया जा रह है। साथ ही स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार भी हो सकेगा। सवाल यह है कि अगर खंडहर हो चुके स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जहां हर समय उनकी जान खतरे में होगी और मिड डे मील में कीड़े परोसे जाएंगे तो बच्चा स्कूल कैसे आएगा? संजय सिंह ने कहा कि आखिर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी किसकी है?
आरटीई एक्ट का उल्लंघन कर रही सरकार
आप सांसद ने कहा कि आरटीई एक्ट में लिखा है कि 1 किलोमीटर के दायरे में स्कूल होना चाहिए और अगर आबादी को देखते हुए वहां स्कूल खोला गया है तो उसे बंद करने का क्या कारण है? उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा नेताओं के बच्चे लंदन और अमेरिका के स्कूलों में पढ़ रहे हो लेकिन भाजपा सरकार की मंशा है कि दलित, शोषित, पिछड़ी जाति और आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें- रोडवेज चालकों-परिचालकों को 10 हजार रुपये बोनस, खातों में भेजे गए 24.71 करोड़
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल, यूपी में लाखों कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- आबकारी विभाग बुधवार को करेगा इन्वेस्टर समिट, पांच हजार करोड़ का आएगा निवेश