/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/bbau-2025-07-08-19-17-13.jpg)
अम्बेडकर विश्वविद्यालय में होंगे जानवरों पर वैज्ञानिक प्रयोग Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) की प्रयोगशाला में जानवरों, खासकर चूहों पर वैज्ञानिक प्रयोग किये जायेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय को अपने एनिमल हाउस के लिए राष्ट्रीय मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय ने पशु नैतिकता समिति का भी औपचारिक गठन भी कर लिया है। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय की शोध क्षमताओं को मजबूती मिलेगी।
एनिमल हाउस के लिए मिला पंजीकरण
अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) को 'पशुओं पर प्रयोगों की निगरानी और नियंत्रण समिति' (CPCSEA) से एनिमल हाउस के लिए पंजीकरण मिल गया है। यह सफलता बीबीएयू की संस्थागत पशु नैतिकता समिति (IAEC) के अध्यक्ष व औषधि विज्ञान के प्रमुख प्रो. पीएस रजनीकांत, समिति के सह अध्यक्ष, डॉ. विकास मिश्रा, सदस्य सचिव और समिति के अन्य सदस्यों प्रो. आभा मिश्रा व प्रो. वी एलांगोवन के निरंतर प्रयास और समर्पण का परिणाम है।
फार्मेसी रिसर्च को बढ़ावा
इससे फार्मेसी से जुड़ी रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। बल्कि जीव विज्ञान के अन्य क्षेत्र भी लाभान्वित होंगे। इसके अलावा शोधकर्ता इंसानों पर इस्तेमाल से पहले जानवरों पर किए जाने वाले परीक्षण और विभिन्न जैव चिकित्सकीय प्रयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यह उपलब्धि विशेष रूप से प्रीक्लिनिकल ट्रायल्स के क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग को भी आकर्षित करने में मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें- दुबग्गा में मेट्रो सिटी पर चला बुलडोजर, गुडंबा, बीकेटी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
यह भी पढ़ें- डालीबाग में बन रहे EWS भवनों का पंजीकरण जल्द, 338 डिफाल्टर का आवंटन होगा निरस्त