/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/upsrtc-2025-07-08-17-18-54.jpg)
रोडवेज चालकों-परिचालकों को मिला 10 हजार रुपये बोनस Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के बस चालकों और परिचालकों को बड़ा तोहफा दिया है। महाकुंभ में ड्यूटी करने पर इन्हें 10 हजार रुपये का बोनस मिला है। कुल 24071 के खाते में 24 करोड़ 71 लाख रुपये भेजे गए हैं। इसमें 11786 चालक और 12285 परिचालक हैं।
महाकुंभ में सेवा पर मिला सम्म्मान
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ में प्रदेश के 19 क्षेत्रों से चालकों और परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी ने पूरी ईमानदारी और मेहनत से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य से लाने और सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और बेहतर प्रबंधन से करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में में आस्था की डुबकी लगाई।
इन जनपदों से लगी थी ड्यूटी
दयाशंकर सिंह ने बताया कि आगरा क्षेत्र से कुल 1385, गाजियाबाद से 1469, मेरठ से 1413, सहारनपुर से 994, अलीगढ़ से 1284, मुरादाबाद से 1358,बरेली से 1149, हरदोई से 1803, इटावा से 1235, कानपुर से 1387, झांसी से 574, लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725, प्रयागराज से 1522,आजमगढ़ से 1163, गोरखपुर से 1424, वाराणसी से 1116, चित्रकूट से 927,एवं देवीपाटन मंडल से 981 चालकों परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में आज लखनऊ के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, एसबी केबल दे रहे दगा
यह भी पढ़ें- दुबग्गा में मेट्रो सिटी पर चला बुलडोजर, गुडंबा, बीकेटी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
यह भी पढ़ें- डालीबाग में बन रहे EWS भवनों का पंजीकरण जल्द, 338 डिफाल्टर का आवंटन होगा निरस्त