/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/nitin-agarwal-2025-07-08-15-14-13.jpeg)
लखनऊ में आबकारी विभाग बुधवार को करेगा इन्वेस्टर समिट Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी को 'वन ट्रिलियन डॉलर' की इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आबकारी विभाग बड़ी पहल करने जा रहा है। बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभाग अपना पहला इन्वेस्टर समिट का आयोजन करेगा। इसमें देश भर से इंस्वेटर्स शिरकत करेंगे। समिट में करीब पांच हजार करोड़ तक के एमओयू हो सकते हैं।
प्रदेश में निवेश बढ़ाने को नई पहल
प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि विभाग की ओर पहली बार इन्वेस्टर समिट (निवेश सम्मेलन) आयोजित किया जा रहा है। है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आबकारी विभाग को 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इसमें से करीब आठ हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हो गई थी। उस समय जो निवेश रहे गए थे। उन निवेशकों को अब समिट में बुलाया गया है।
समिट से खुलेंगे निवेश के नए रास्ते
आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को 2027-28 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए विभाग विभाग इन्वेस्टर समिट का आयोजित कर रहा है। इस समिट में करीब पांच हजार करोड़ तक एमओयू (समझौते) होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे बड़े स्तर पर काम किया जाएगा।
सपा सरकार में यूपी में आने से ठरते थे निवेशक
नितिन अग्रवाल ने विपक्ष की ओर से यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि 2017 से पहले निवेशक यूपी में आने से डरते थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में इन्वेस्टर्स समिट दिल्ली में कराई गई थी। चूंकि कोई भी निवेशक यूपी में आना नहीं चाहता था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद 15 से 20 लाख का करोड़ रुपये का निवेश ओर 40 से 50 लाख के एमओयू हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में आज लखनऊ के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, एसबी केबल दे रहे दगा
यह भी पढ़ें- दुबग्गा में मेट्रो सिटी पर चला बुलडोजर, गुडंबा, बीकेटी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
यह भी पढ़ें- डालीबाग में बन रहे EWS भवनों का पंजीकरण जल्द, 338 डिफाल्टर का आवंटन होगा निरस्त