/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/aap-delegation-met-suresh-lodhi-family-2025-07-13-20-45-03.jpeg)
सुरेश लोधी के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई बारिश में 40 वर्षीय सुरेश काम पर निकला। पानी जमा होने के कारण उसे खुला नाला नहीं दिखा और देखते ही देखते वह नाले में समा गया। कई घंटों बाद उसकी लाश मिली। नगर निगम की लापरवाही पर वहां के लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
नगर निगम की लापरवाही
मृतक के परिवार से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिलने गया। आप जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा इस दर्दनाक हादसे ने नगर निगम की लापरवाही को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। आप जिला अध्यक्ष ने मृतक की पत्नी और बच्चों से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सरकार और नगर निगम भ्रष्टाचार में लिप्त
आप जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने बताया कि मृतक को ढूंढने में शासन-प्रशासन और सरकार पूरी तरह से विफल रहे। मृतक को उसके परिवार और मोहल्ले के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाले के अंदर से दूसरे छोर पर जाकर ढूंढ निकाला। कई घंटे बीत जाने के कारण नाले के अंदर ही सुरेश लोधी की मृत्यु हो गई। परिवार का बुरा हाल है। सरकार और नगर निगम के अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। करोड़ों का बजट साफ-सफाई के नाम पर कागजों पर खर्च कर दिया जाता है, लेकिन राजधानी शहर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं यह बेहद दुखद और दर्दनाक है।
पीड़ित परिवार के लिए सहायता की मांग
आम आदमी पार्टी परिवार के साथ है और मांग करती है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और बच्चों की फ्री शिक्षा उपलब्ध कराए सरकार। साथ ही मांग की गई कि जिन अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- ITI Aliganj में 14 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 28 कंपनियां लेंगी भाग, इतना मिलेगा वेतन