/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/iOC0XizV7salwJo48Dwg.jpeg)
बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप करेगी प्रदर्शन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) 18 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों कटौती की मार झेल रही प्रदेशवासी सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण उपभोक्ता और किसान बेहद परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
व्यापार प्रभावित, किसानों को सिंचाई में दिक्कत
संजय सिंह ने कहा कि बिजली कटौती से बच्चों का पढ़ाई, पानी की सप्लाई और व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। फसलें खराब होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है। सरकार इससे निपटने के बजाए लगातार बिजली दरें बढ़ाने में लगी है। सवाल उठाया कि डलब इंजन सरकार प्रदेश की जनता को अमृतकाल में ले जा रही है या लालटेन युग में?
सड़कों पर उतरेगी आप
आप सांसद ने कहा कि बिजली कटौती के खिलाफ पार्टी 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। कार्यकर्ता और समर्थक प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदर्शन के जरिए सरकार से बिजली कटौती की समस्या का तत्काल समाधान किए जाने की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य
यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे
यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम