Advertisment

लखनऊ में दो अगस्त को AAP का हल्ला बोल, स्कूल बचाओ आंदोलन में जुटेंगे हजारों अभिभावक व कार्यकर्ता

सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में आंदोलन होगा। इसमें हजारों अभिभावक, शिक्षक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

author-image
Deepak Yadav
sanjay singh

लखनऊ में दो अगस्त आप का स्कूल बचाओ आंदोलन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर आखिरकार योगी सरकार को कुछ हद तक पीछे हटना पड़ा है। आप के प्रदेश भर में चल रहे 'स्कूल बचाओ आंदोलन' की यह आंशिक जीत है, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन होगा। इसमें हजारों अभिभावक, शिक्षक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान बच्चे को उसका स्कूल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं देने पर आंदोलन तेज करने की सरकार को चेतावनी दी जाएगी। 

बच्चों के ​भविष्य की लड़ाई 

आप संसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कई स्कूल अभी भी बंद होने की कगार पर हैं, और लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि 2 अगस्त को सुबह 11 बजे इको गार्डन पहुंचकर इस निर्णायक आंदोलन का हिस्सा बनिए। उन्होंने कहा कि “ये सिर्फ स्कूलों को बचाने की नहीं, बच्चों के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। सरकार की नीतियां अगर बच्चों को स्कूल से दूर करेंगी, तो हम सड़कों पर उतरकर उन्हें वापस स्कूल तक पहुंचाएंगे।

बदहाल स्कूलों को बचाने की मुहिम

Advertisment

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में बच्चों के स्कूल बचाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है।  संघर्ष इसलिए है कि उत्तर प्रदेश में नौनिहालों के स्कूल बंद न किए जाएं। उनके स्कूलों में जो सुविधा बदहाली पर पहुंच गई हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए। बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जाता, उनके लिए शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है, बच्चों के बैठने का इंतजाम नहीं है और स्कूल पूरी तरीके से जर्जर और दुर्दशाग्रस्त हैं।

स्कूलों के विलय का फैसला खतरनाक

आप सांसद ने कहा की स्कूलों को विलय करने का प्रदेश सरकार का यह फैसला बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ऐसे तमाम स्कूलों में गया, जहां के स्कूल तीन-तीन किलोमीटर दूर कर दिए गए थे। मैंने वहां अभिभावकों के साथ पदयात्रा भी की। संजय सिंह ने कहा कि इस दौरान देखा गया कि रास्ते में जंगल और जंगली जानवर जैसे बंदर आदि का भी खतरा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी बच्चों का स्कूल बंद न करने की गुहार लगाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने घूसखोर लाइमैन पर कार्रवाई के दिए निर्देश, 1912 कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

 aap | sanjay singh | protest 2nd august

aap
Advertisment
Advertisment