/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/protest-2025-09-02-16-38-58.jpeg)
SRMU बवाल पर एबीवीपी का संजय प्रसाद पर सीधा हमला Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) के बाहर एलएलबी कोर्स की मान्यता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं और विधि छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन एबीवीपी ने इस मामले में योगी सरकार खासतौर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे संघ और सरकार के बीच टकराव की की स्थिति बनती दिख रही है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते सीएम योगी ने सीओ सिटी और कोतवाल को निलंबित कर दिया। इसके बावजूद कार्यकर्ता में भारी आक्रोश है।
एबीवीपी ने संजय प्रसाद पर लगाए गंभीर आरोप
एबीवीपी ने अपने एक्स अकाउंट पर संजय प्रसाद का पोस्टर जारी कर गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने भी संजय प्रसाद का नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने लिखा कि हर भ्रष्टाचार में आईएसएस संजय प्रसाद का नाम क्यों आता। भ्रष्टाचार के खिलाफ परिषद का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा। हालांकि दोनों पोस्ट बाद में हटा दिए गए।
संजय प्रसाद मुर्दाबाद के नारे लगाए
श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बवाल के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र मंगलवार को सड़क पर उतर आए। एक गुट ने विश्वविद्यलाय के गेट संख्या तीन पर प्रदर्शन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने विधानभवन के सामने पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। प्रदर्शनरियों ने संजय प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। संजय प्रसाद के एसआरएमयू के संचालकों के साथ भी तस्वीर भी वायरल की जा रही है। वहीं विद्यार्थी परिषद के नेता शशि प्रकाश ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद कार्यकर्ताओं को समझाकर प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर