/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/protest-2025-09-02-14-28-15.jpeg)
एसएमआरयू बवाल पर एबीपीवी का हल्लाबोल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में विधि छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रह है। छात्रों को दोड़ा-दौड़कर पीटने पर हर तरफ स्टूडेंस का विरोध शुरू हो गया है। सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान, कोतवाल आके राणा को निलंबित कर दिया है। वहीं, मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का भारी विरोध देखने को मिला।
छात्रों को हिरासत में इको गार्डन भेजा
घटना से नाराज विश्वविद्यालय के छात्रों के एक गुट ने विधानभवन के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया तो वहीं, भारी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के अलावा छात्रों के दूसरे गुट ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट तीन नंबर तीन पर इकट्ठा होकर आवाज बुलंद की। इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बल भी मौजूद रहा। एलयू के गेट से हटाने जाने पर छात्र ने पुलिस की बस पर चढ़क नारोबाजी करने लगे। हंगाम बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लेकर बस से धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया।
योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या तीन पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया। भारी विरोध की आशंका जताते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। घटना पर रोष जाहिर करते हुए छात्रों ने योगी सरकार और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। मौके पर विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री भी पहुंचे, जिन्होंने छात्रों को समझाकर प्रदर्शन को शांत किया। विद्यार्थी परिषद के नेता शशि प्रकाश का कहना है कि योगी सरकार ने इस मामले दोषी पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया है। जिसके चलते यह धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
SRMU बवाल के खिलाफ लखनऊ में हल्लाबोल... लवि के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं का जोरदर प्रदर्शन... योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी pic.twitter.com/UkDCjMi49r
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 2, 2025
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)