/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/accident-2025-08-05-22-59-03.jpg)
जीएसटी के सहायक कमिश्नर की मौत
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मथुरा में तैनात सहायक जीएसटी कमिश्नर अनुभव सिंह की मौत हो गई। उनकी टाटा सफारी अनियंत्रित होकर डिवाइडर व रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसे में उनकी पत्नी रूमा सिंह और कार चालक अंकित सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई लाया गया, जहां इलाज के दौरान सहायक कमिश्नर का निधन हो गया।
श्रावस्ती जनपद के थाना भिनगा के शिवाजी पुरम निवासी थे
अनुभव सिंह (45), मूल रूप से श्रावस्ती जनपद के थाना भिनगा के शिवाजी पुरम निवासी थे और इस समय मथुरा में सहायक जीएसटी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। वह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी पत्नी रूमा सिंह के साथ टाटा सफारी से मथुरा से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वाहन को बहराइच जिले के केशवापुर गांव निवासी चालक अंकित सिंह चला रहा था।इटावा जनपद में एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक लेन में पानी जमा था। चालक अंकित के मुताबिक, जैसे ही उसने ब्रेक लगाया, पानी उछलकर कार की विंडशील्ड पर गिरा जिससे सामने का दृश्य पूरी तरह धुंधला हो गया। तेज रफ्तार में होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी रेलिंग व डिवाइडर तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी।
पत्नी रूमा सिंह और चालक अंकित की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की सेफ्टी टीम, एंबुलेंस और सकरावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपनिरीक्षक माता प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकाल कर तत्काल मिनी पीजीआई सैफई भिजवाया। अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान अनुभव सिंह की मौत हो गई। पत्नी रूमा सिंह और चालक अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को हाइड्रा क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से बाहर निकाला गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने पुष्टि की कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है।अनुभव सिंह के निधन की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सहायक कमिश्नर के आकस्मिक निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर ली है और जांच भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल