Advertisment

Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल

लखनऊ जीआरपी ने यात्रियों के खोए हुए 221 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

author-image
Shishir Patel
Police

खोया मोबाइल सौंपतीं जीआरपी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ ने ट्रेन यात्रा के दौरान खोए 221 स्मार्टफोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई गई है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाया गया।

जीआरपी की सर्विलांस टीम व थानों ने मिलकर किया काम 

इस कार्यवाही को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे सुधा सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अभियान में पुलिस उपाधीक्षक प्रथम अमित कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय हृषीकेश यादव ने निगरानी करते हुए जीआरपी की सर्विलांस टीम एवं थानों-चौकियों को संगठित रूप से काम में लगाया।

मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं अन्य राज्यों से इन मोबाइलों को तकनीकी सहायता व सर्विलांस के जरिए खोजा गया। मंगलवार को लखनऊ स्थित जीआरपी संगोष्ठी भवन में एक समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने यात्रियों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए। इस अवसर पर डीएसपी रेलवे हृषीकेश यादव भी उपस्थित रहे। मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने जीआरपी लखनऊ की टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह मानवीय चेहरा समाज में विश्वास जगाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पेट्रोल पंप पर दबंगई, CCTV में कैद हुई मासूम पपी की मौत और युवकों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: चार साल से कर रहा था काम, 700 ग्राम सोना समेटकर हो गया फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

यह भी पढ़ें: Road accident: पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर से पत्नी को देखकर लौट रहे थे उन्नाव

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment