/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/cctv-2025-08-05-16-16-51.jpg)
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के चौक इलाके में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से 700 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। आरोपी युवक पिछले चार वर्षों से उसी दुकान में बतौर ज्वेलरी कारीगर काम कर रहा था। घटना सोमवार दोपहर की है, जब सभी कर्मचारी भोजन के लिए बाहर गए थे। इसी बीच आरोपी मौका पाकर दुकान में रखा कीमती सोना लेकर रफूचक्कर हो गया।
आरोपी की पहचान अनिल चौधरी के रूप में हुई
ज्वेलरी शॉप के मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल चौधरी (25) के रूप में हुई है, जो चौधरी गढ़ई, वजीरगंज का निवासी है। अनिल लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा था, जिससे परिवार जैसा व्यवहार हो गया था। लेकिन सोमवार को उसने भरोसे का ऐसा फायदा उठाया कि सब दंग रह गए। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सभी कारीगर दुकान बंद करके भोजन के लिए निकले थे। तभी अनिल ने दुकान में रखा करीब 700 ग्राम सोना उठाया और वहां से चुपचाप निकल गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो धर्मेंद्र ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित
पुलिस जांच में दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें अनिल हाथ में एक पैकेट लेकर जाते हुए साफ नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।