/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/viral-video-2025-08-05-16-57-38.jpg)
पेट्रोल पंप पर पिटाई का वीडियो वायरल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दो युवकों को 7–8 अज्ञात युवकों ने सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी गोद में मौजूद बीमार पालतू हस्की पपी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना एक अगस्त की, आज वीडियो आया सामने
यह सनसनीखेज वारदात 1 अगस्त को राजाजीपुरम के टैंपो स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर घटी। पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव अपने दोस्त अक्षत के साथ बीमार हस्की पपी को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक रोकी ही थी कि अचानक पीछे से 7–8 युवक आ धमके और बिना किसी उकसावे के दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
प्रफुल ने बताया कि युवकों ने उन्हें बाइक से उतरने तक का मौका नहीं दिया। आरोप है कि हमलावरों में शामिल एक युवक, अभिजीत सिंह, ने उनके सिर पर स्टील के कड़े से हमला किया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। अक्षत को भी लात-घूंसे मारे गए। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।मारपीट के दौरान गोद में मौजूद दो माह का हस्की पपी भी गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।पीड़ितों ने इस मामले में तालकटोरा थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है।