/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/lucknow-incident-2025-08-30-10-39-21.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सैनिकनगर इलाके में एक नाबालिग छात्र से मारपीट और अपहरण के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि बांदा में तैनात एक सीओ अपने बेटे के साथ घर में जबरन घुसे और इंस्पेक्टर के बेटे को उठाकर चौकी ले गए।रायबरेली में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी शशिकला ने शिकायत दी है कि उनका 10वीं में पढ़ने वाला बेटा वृंदावन स्थित निजी स्कूल का छात्र है। गुरुवार को स्कूल में उसका विवाद सीओ के बेटे से हो गया था।
छात्र को घर से खींचकर पहले पिटाई की फिर ले गए चौकी
आरोप है कि इसी रंजिश में सीओ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे और छात्र को घर से खींचकर पहले पिटाई की, फिर जबरन कपड़े बदलवाकर वृंदावन चौकी ले गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस पर दबाव डालकर पूरे मामले को आपसी समझौते में निपटाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पीड़ित छात्र के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। शशिकला ने बेटे की मेडिकल जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।इस मामले में पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली थी लेकिन आपसी सहमति के बाद किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा