/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/lucknow-2025-10-22-16-07-30.jpg)
पीड़ित से मिलने पहुंचा भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल, पास गिरफ्तार आरोपी की फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के काकोरी नगर पंचायत क्षेत्र के शीतला देवी मंदिर परिसर में एक दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर में पेशाब करने पर आरोपी ने बुजुर्ग को जबरन गंदगी चटवाई। पूरा मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई है।
सीएम के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा पीड़ित से मिलने
मुख्यमंत्री योगी ने घटना को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल बुजुर्ग से मिलने पहुंचा। बता दें कि इस दल में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, मलिहाबाद विधायक जय देवी, मोहनलालगंज विधायक अमरीश रावत समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित रामपाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान पीड़ित ने खुलकर उनके सामने पूरी दास्तां बयां की।
पीड़ित ने बताया, अमानवीय तरीके से पेशाब चटवाई
पीड़ित रामपाल ने बताया कि वह सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। मंगलवार को मंदिर दर्शन के दौरान खांसी आने पर उन्होंने पास में ही पेशाब कर दी। इसी बात पर नाराज पम्मू नामक व्यक्ति ने उन्हें डराया-धमकाया और अमानवीय तरीके से पेशाब चटवाई। उन्होंने पुलिस को अपनी दवाइयां दिखाकर बताया कि वे गंभीर रोगी हैं।
दलित बुजुर्ग से अमानवीय बर्ताव को मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में आज एक प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा। pic.twitter.com/fwLk9oX21j
— shishir patel (@shishir16958231) October 22, 2025
पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक
पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और उसे सजा दिलाई जाएगी। इस तरह का व्यवहार किसी के साथ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं, सपा सांसद आर.के. चौधरी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद समेत कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह दलित विरोधी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन है :चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि दलित विरोधी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन है। यह मानवता के लिए कलंक ही नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा पर भी प्रहार है।आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- इंसान के साथ जानवर जैसा सलूक किया गया। सभी ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद
यह भी पढ़ें: UP News : 5 महानगरों में सैटेलाइट ऑफिस खोल यूपी में निवेश को गति देगी योगी सरकार