/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/police-2025-10-24-18-47-31.jpg)
अवैध वाहनों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को एसीपी यातायात पश्चिम विपिन पांडे ने दुबग्गा कानपुर बाईपास चौराहे पर अवैध सवारी वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से चौराहे पर अवैध रूप से ईको, मैजिक और टेंपो खड़े कर सवारियां भरने की शिकायतों पर एसीपी विपिन पांडे ने खुद मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया।
कार्रवाई होते देख कई वाहन चालक गाड़ियां लेकर भागे
कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय टीआई और भारी ट्रैफिक पुलिस बल मौजूद रहा। चौराहे के चारों ओर लगभग 100 मीटर की परिधि में खड़ी बिना फिटनेस, बिना पेपर और अवैध रूप से चल रही गाड़ियों का चालान काटा गया और करीब एक दर्जन वाहनों को मौके पर सीज किया गया।अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां लेकर मौके से फरार हो गए।
लखनऊ के दुबग्गा कानपुर बाईपास चौराहे पर एसीपी यातायात पश्चिम विपिन पांडे ने अवैध सवारी वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की। pic.twitter.com/Ra2tiov4jr
— shishir patel (@shishir16958231) October 24, 2025
एसीपी ने नियमों का पालन ने करने वालों को दी चेतावनी
एसीपी विपिन पांडे ने स्वयं यातायात व्यवस्था का मोर्चा संभालते हुए वाहनों को नियंत्रित किया और नियमों का पालन न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी अवैध वाहन या चालक को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
-----------
छठ पूजा की तैयारियां पूरी, कुकरैल घाट पर डीसीपी पूर्वी ने किया निरीक्षण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/police-2025-10-24-18-52-36.jpg)
Lucknow News: लखनऊ में छठ पूजा पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कुकरैल स्थित छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, नगर निगम, जल निगम, पुलिस और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे। डीसीपी ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जबकि गुडंबा और इंदिरा नगर पुलिस घाट पर लगातार निगरानी कर रही है। शहर में लगभग 100 घाटों पर छठ पूजा मनाई जाएगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Crime News: आबकारी विभाग का अभियान तेज, रहीमाबाद में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा टला, 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, सभी सुरक्षित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)