/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/police-2025-10-24-16-15-26.jpg)
कच्ची शराब नष्ट कराती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
करीब 70 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कराया
संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन व उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान टीम ग्राम औलिया खेड़ा और आसपास के संदिग्ध स्थलों, बाग-बगीचों और झाड़ियों में पहुंची। दबिश के दौरान मौके से लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि करीब 70 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।
आबकारी टीम ने मौके से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
आबकारी टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण की रोकथाम और तस्करी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए की जा रही लगातार अभियान का हिस्सा है।इस संयुक्त अभियान में आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 अखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह तथा अन्य आबकारी स्टाफ मौजूद रहा।
रहीमाबाद में छापेमारी: आबकारी-पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार pic.twitter.com/Su4zGqlTnI
— shishir patel (@shishir16958231) October 24, 2025
अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा
वहीं पुलिस विभाग से एसआई प्रदीप सिंह, एसआई संध्या पटेल, एसआई अनिरुद्ध मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मियों ने प्रभावी भूमिका निभाई।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनहित और सुरक्षा बनी रहे।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा टला, 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, सभी सुरक्षित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us