/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/bjp-woman-leader-2025-08-15-09-14-28.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की एक महिला भाजपा बूथ अध्यक्ष ने चिनहट निवासी एक निजी कंपनी के असिस्टेंट सर्विस मैनेजर हर्षवर्धन कश्यप पर शादी का झांसा देकर अश्लील व्यवहार करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। विरोध के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुछ माह पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी
शिकायत के अनुसार, पीड़िता की हर्षवर्धन से जान-पहचान कुछ माह पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को अमेठी के जगदीशपुर स्थित कंपनी का कर्मचारी और तलाकशुदा बताया। बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया।आरोप है कि 13 जून को अंसल पार्क में मुलाकात के दौरान हर्षवर्धन ने अश्लील हरकत की, जिसे पीड़िता ने अनदेखा कर दिया। 5 जुलाई को दूसरी मुलाकात के बाद 12 जुलाई को गोद भराई की तारीख तय की गई। इस दौरान भी आरोपी ने आपत्तिजनक हरकत की, जिस पर पीड़िता ने विरोध किया।
11 जुलाई को आरोपी ने फोन कर धमकाया
पीड़िता के मुताबिक, गोद भराई से एक दिन पहले 11 जुलाई को आरोपी ने फोन कर धमकाया और कॉल व मैसेज डिलीट करने को कहा। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए शादी तोड़ने की बात कही। पीड़िता जब चिनहट स्थित आरोपी के घर गईं तो वह वहां नहीं मिला। अमेठी में उसकी कथित कंपनी पहुंचने पर पता चला कि वहां हर्षवर्धन नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News: डीजीपी ने किया सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका का विमोचन