Advertisment

Lucknow News: यातायात माह के तहत 1675 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 38 वाहन सीज

लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 1675 चालान किए और 38 वाहनों को सीज किया। हेलमेट न पहनने, नो-पार्किंग व रॉंग साइड जैसी उल्लंघनों पर कार्रवाई जारी है।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

यातायात माह 2025।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में यातायात माह 2025 के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की है। जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जनपद के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर अभियान चलाकर कुल 1675 चालान किए।

तीन सवारी बैठाने पर 200 वाहनों का चालान

पुलिस के अनुसार, यातायात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों द्वारा वाहन चालकों को प्रतिदिन यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। पुलिस ने बताया कि हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के 815 चालान, नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर 209 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 91 चालान, बिना बीमा वाहन चलाने पर 21 चालान, रॉंग साइड वाहन चलाने पर 54 चालान, तथा दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 200 चालान किए गए।

पुलिस ने लोगों से की अपील, यातायात नियमों का करें पालन 

इसके अलावा 38 वाहनों को सीज भी किया गया है। यातायात पुलिस ने बताया कि नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि यातायात माह के दौरान यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोमती नदी में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता

Lucknow News: राजधानी में मंगलवार शाम गोमती नदी में उस समय सनसनी फैल गई जब पीपा पुल के पास एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मड़ियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।पुलिस के मुताबिक, शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

मृतक की पहचान अमन प्रजापति के रूप में हुई 

शिनाख्त के प्रयासों के दौरान मृतक की पहचान अमन प्रजापति (22 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र प्रजापति निवासी लकड़मंडी, थाना सआदतगंज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अमन 2 नवंबर को घर से नाराज होकर निकल गया था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना सआदतगंज में दर्ज थी (संख्या 57/2025)।मड़ियांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Advertisment

सराेजनीनगर में किशोरी से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज दो आरोपी गिरफ्तार

 Lucknow News: पुलिस अफसरों के तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाले अपराध थम नहीं रहा है। कानपुर देहात जिले में एक महिला के साथ हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां की रहने वाली एक किशोरी से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर महिला व लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। मामले में पीड़िता के घरवालों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक कभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर 

सरोजनीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि विमल यादव, पीयूष मिश्रा व शुभम शुक्ला ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया है।पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पीयूष व शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी विमल यादव की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर पीड़िता किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

बीमा कंपनी से 25 लाख हड़पने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

 Lucknow News:राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बीमा कंपनी से 25 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दंपत्ति ने मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड को जालसाजी से तैयार कर बीमा क्लेम का झूठा दावा किया था।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) अमित कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाई जा रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त (मध्य) विक्रान्त वीर, एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दूबे, और एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह की टीम ने मंगलवार रात बड़ी सफलता हासिल की।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रवि शंकर पुत्र स्व. हीरालाल और उनकी पत्नी केश कुमारी पत्नी रवि शंकर, दोनों निवासी प्रगतिपुरम कॉलोनी, रायबरेली (वर्तमान में जानकीपुरम, लखनऊ) के रूप में हुई।

नौ अक्टूबर को दी गई थी थाने में तहरीर 

मामला तब सामने आया जब अवीवा इंडिया बीमा कंपनी के अधिकारी संदीप मधुकर ने 9 अक्टूबर को हजरतगंज थाने में तहरीर दी। जांच में खुलासा हुआ कि रवि शंकर ने अपने नाम पर 2012 में 25 लाख की बीमा पॉलिसी ली थी। अप्रैल 2023 में पत्नी केश कुमारी ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए दावा दाखिल कर दिया और बीमा कंपनी से 25 लाख का भुगतान हासिल कर लिया। बाद में कंपनी की आंतरिक जांच में पता चला कि रवि शंकर जीवित हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया। पूछताछ में दंपत्ति ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment