Advertisment

Crime News:मड़ियांव पुलिस की कार्रवाई, पांच वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ के थाना मड़ियांव पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी दो चरणों में हुई, जिसमें चोरी, मारपीट, गाली-गलौज, अवैध शराब और महामारी एक्ट उल्लंघन जैसे मामलों में वांछित अपराधी पकड़े गए।

author-image
Shishir Patel
Madiyaon Police Station

पांच वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पांच वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना था।

पुलिस द्वारा दो चरणों में की गई कार्रवाई

थाना मड़ियांव पुलिस ने इस अभियान को दो चरणों में अंजाम दिया।14 सितंबर को पुलिस टीम ने क्षेत्र से दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध चोरी के मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी था।15 सितंबर को टीम ने तीन और वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा। इनके खिलाफ विभिन्न मामलों में न्यायालय से वारंट जारी थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व मुकदमे

वासुदेव यादव (35 वर्ष) – निवासी मानखेड़ा, थाना मड़ियांव। वाद संख्या 87/13 धारा 380 आईपीसी (चोरी)।सूरज पाल (36 वर्ष) निवासी रौशनाबाद, थाना मड़ियांव। उसी प्रकरण (धारा 380 आईपीसी) में वांछित।अशोक कुमार मौर्या (35 वर्ष) निवासी खरगापुर, जानकीपुरम विस्तार। वाद संख्या 386/16 धारा 323/308 आईपीसी (मारपीट और हत्या का प्रयास)।सुनील (40 वर्ष) निवासी बौरूमऊ, थाना मड़ियांव। वाद संख्या 3096/12 धारा 323/504 आईपीसी (मारपीट और गाली-गलौज)।दीपक (30 वर्ष) निवासी धतिगरा, थाना मड़ियांव। वाद संख्या 43623/20 धारा 60 एक्साइज एक्ट एवं धारा 188/269 आईपीसी (अवैध शराब और महामारी एक्ट उल्लंघन)।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही और जानकारी 

मड़ियांव पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने के लिए अन्य थानों और जनपदों से भी विवरण मांगा गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान से स्पष्ट है कि लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident : मटियारी चौराहे पर डिवाइडर से टकराया छोटा हाथी, चालक को फायर टीम ने सुरक्षित निकाला

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment