/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/kakori-incident-2025-08-09-15-08-49.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम मोइनुद्दीनपुर में शनिवार सुबह एक मामूली कहासुनी के बाद दोस्ती पर खून सवार हो गया। आरोपी गुड्डू उर्फ शैलेंद्र ने अपने दोस्त अनिल कुमार गौतम (25 वर्ष) को पीठ में गोली मार दी। घायल अनिल को पहले सीएचसी काकोरी और फिर गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
उधार के पैसों को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे अनिल और गुड्डू के बीच उधार के पैसों को लेकर बहस हो गई। उस समय गुड्डू के साथ एक अंकित नाम का व्यक्ति भी मौजूद था। अनिल ने अंकित से पैसे मांगने की बात कही, जिस पर गुड्डू ने नाराज़गी जताई और कहा कि “हमारे साथ अंकित आया है, अभी पैसे मत मांगो।” इसी बात पर कहासुनी बढ़ी।
घर से लाई पिता की लाइसेंसी
बंदूकगुस्से में आकर गुड्डू दौड़ता हुआ अपने घर गया और पिता हरिराम की लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर बंदूक लेकर वापस आया। उसने अनिल के पीठ पर गोली चला दी।
गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाईसूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बंदूक को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP में 25.04 लाख स्मार्ट मीटर बिना अनुमति प्रीपेड में बदले, नियामक आयोग पहुंचा मामला