Advertisment

Crime News: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग , छह लोगों की मौत, चार मवेशी भी मरे

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक किसान ने पहले दो किशोरों की गड़ासे से हत्या की और फिर अपने परिवार के साथ घर में आग लगा दी। इस घटना में किसान, उसकी पत्नी, दो बेटियां और चार मवेशी जलकर मरे। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

author-image
Shishir Patel
Photo

किसान के घर पर लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक किसान ने दो किशोरों की गड़ासे से काटकर हत्या करने के बाद अपने पत्नी औरदो बच्चियों के साथ घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा चार मवेशी भी जल कर मर गये हैं। फायर बिग्रेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, एसपी आरएन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी और क्षेत्राधिकारी महसी अन्य फोर्स के साथ मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। 

दोनों किशोर को लहसुन कटवाने के लिए बुलाया था खेत पर 

देवी पाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक ने भी मौका मुआयना किया। एसपी आरएन सिंह ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में रहने वाला किसान विजय मौर्य किसानी करके पत्नी और दो बेटियो का पालन पोषण करता था। विजय के बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। और उसके दो बड़े भाईयों से पटरी न खाने से वह अलग परिवार संग रह रहा था। एसपी ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि किसान विजय बुधवार को गांव के तीन लड़कों सूरज यादव (14) और सनी वर्मा (13) और किशन को लहसुन कटवाने के लिए बुलाकर लाया था। 

Photo
घटना स्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

 विजय ने पहले सूरज फिर सनी की गड़ासे से काटकर की हत्या 

तीनों ने एक घंटे तक लहसून काटा। इसके बाद उसने किशन को पेड़ की डाल काटने के लिए दूसरी जगह भेज दिया। इसके बाद विजय ने पहले सूरज और सनी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। फिर वह पत्नी और बेटियों को लेकर दूसरे कमरे में चला गया और अपने मवेशी भी साथ में ले गया। इसके बाद भीतर से दरवाजा बंद कर आग लगा ली। इससे पहले उसने ट्रैक्टर को भी जला दिया था। उन्होंने बताया कि चीख—पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां दो युवकों की खून से सनी लाश पड़ी थी और आग लगने वाले कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। 

Advertisment

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। कमरे से विजय (40), उसकी पत्नी धीरज (35), बेटी टेड़वा (8) और छुटकी (06) के जले शव बरामद हुए। इसके अलावा वहां चार मवेशियों के शव मिले।एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से घटना की जानकारी हासिल की गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विजय ने परिवार को खत्म करने का पहले से ही मन बना लिया था, लेकिन उन दो लड़कों को क्यों मारा, ये एक बड़ा सवाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपाई 'काली कमाई' से 'सोने' की जमाखोरी कर रहे, इसलिए बढ़ रही कीमतें

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment