Advertisment

Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

लखनऊ के मोहनलालगंज में फ्री फायर मैक्स ऑनलाइन गेम की लत के कारण 14 वर्षीय किशोर यश कुमार ने आत्महत्या कर ली। साइबर सेल व पुलिस ने जांच में पाया कि झारखंड निवासी शातिर सनत गोराई ने गेमिंग के बहाने किशोर से करीब 13 लाख की ठगी की और मानसिक दबाव बनाया।

author-image
Shishir Patel
Online Gaming Fraud

गेमिंग फ्रॉड का खुलासा करते डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग की लत बच्चों और किशोरों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण मोहनलालगंज क्षेत्र में सामने आया। फ्री फायर मैक्स जैसे लोकप्रिय गेम के जरिए एक 14 वर्षीय किशोर को न केवल आर्थिक रूप से ठगा गया, बल्कि लगातार मानसिक दबाव डालकर उसे आत्महत्या तक के लिए मजबूर कर दिया गया। घटना का खुलासा मोहनलालगंज थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने करते हुए झारखंड से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 4.71 लाख रुपये नगद, महंगा लैपटॉप, मोबाइल व अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।

इस प्रकार रहा पूरे घटनाक्रम का विवरण 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 15 सितंबर को मोहनलालगंज के ग्राम धनुवासांड निवासी यश कुमार (14 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।शोकाकुल परिजनों ने जब बैंक स्टेटमेंट देखा तो उसमें संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पाए गए। इसके बाद मृतक के पिता सुरेश कुमार ने थाना मोहनलालगंज में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। साथ ही मामले की गंभीरता देखते हुए मोहनलालगंज थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

जांच में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने 

जांच में सामने आया कि यश लंबे समय से फ्री फायर मैक्स ऑनलाइन गेम खेलता था। गेमिंग के दौरान उसकी पहचान अभियुक्त सनत गोराई (20 वर्ष), निवासी मुस्लिम बस्ती राजस्टेट, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड से हुई। सनत गोराई ने गेम के जरिए यश को महंगी आईडी व विशेष गेमिंग सुविधाओं का लालच दिया। धीरे-धीरे वह किशोर पर मानसिक दबाव बनाने लगा और विभिन्न बहानों से उससे करीब 13 लाख रुपये वसूल लिए। इतना ही नहीं, अभियुक्त ने यश की ईमेल आईडी और पासवर्ड तक हासिल कर लिया था। घटना से कुछ देर पहले उसने यश का मोबाइल फॉर्मेट कर डिजिटल साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की।

गेमिंग के बहाने यश से की दोस्ती 

संयुक्त पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सनत गोराई को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से 4,71,000 नगद, 1.5 लाख का एप्पल लैपटॉप (यश के पैसों से खरीदा गया), 1.5 लाख रुपये विभिन्न ई-वॉलेट में फ्रीज (वापसी की प्रक्रिया जारी), वनप्लस मोबाइल फोन (मैट ग्रीन), 4 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड व 1 आधार कार्ड बरामद हुआ है। पूछताछ में सनत गोराई ने बताया कि वह फ्री फायर मैक्स गेम खेलता था और गेमिंग के बहाने यश से दोस्ती की।आईडी बेचने और गेम में ऊंचे लेवल पर पहुँचाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये मंगवाए।पैसे लौटाने की बात करने पर धमकाता था। ठगे गए पैसों से घर का सामान और लैपटॉप खरीदा। घटना के बाद यश के फोन का डाटा डिलीट कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया।

Advertisment

किशोरों से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर पहले करते है दोस्ती

बच्चों और किशोरों से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर दोस्ती करते। इसके बाद फिर प्रलोभन में गेम में विशेष रैंक, डायमंड्स व महंगी आईडी दिलाने का झांसा देते है। फिर जब उनके झांसे में आ जाते है तब यूपीआई, बैक ट्रांसफर, गिफ्ट कार्ड के जरिये रकम वसूलने का काम करते है। इसके साथ ही पीड़ित के ईमेल व अकाउंट पर कब्जा कर धमकी देते है। इस प्रकार से मानसिक दबाव बनाने के लिए लगातार मैसेज और कॉल से डराते और ब्लैकमेल करने का काम करते है। इसके बाद फोन, ईमेल का डाटा डिलीट कर देते है ताकि जांच में पकड़ में न आए। 

साइबर ठगी से मिली बड़ी सीख

डीसीपी दक्षिणी का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि समाज के लिए गंभीर चेतावनी है।ऑनलाइन गेमिंग की लत बच्चों को मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है।किशोरावस्था में बच्चे डर या शर्म के कारण परिवार को बताए बिना ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए पुलिस की अपील है कि अभिभावक अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।अजनबियों से बैंक डिटेल, पासवर्ड, ओटीपी आदि कभी साझा न करें। किसी भी साइबर फ्रॉड की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय पुलिस को दें।

Advertisment

अभिभावकों के लिए सुझाव

बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचाने के लिए मोबाइल में Parental Control ऑन करें।

Google Play Store पर खरीदारी से पहले पासवर्ड सेट करें।

बच्चों के डिवाइस में UPI, कार्ड्स लिंक न करें।

अगर बच्चे का खुद का Gmail अकाउंट है, तो उसे Family Link से जोड़ें।

अगर नहीं है, तो नया Gmail अकाउंट बनाएं और फिर लिंक करें।

घरेलू विवाद में दम्पति ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Lucknow Crime:राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहबगंज में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते दम्पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। आसपास के लोगों से पता चला कि परिजन पीड़ितों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए हैं।

दोनों की हालत सामान्य है और इलाज जारी

पुलिस टीम बलरामपुर अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित मो. एहसान (30 वर्ष) और उनकी पत्नी राबिया (25 वर्ष) उपचाराधीन मिले। पूछताछ में पता चला कि दम्पति का छोटे भाई मो. जिशान (21 वर्ष) और उसकी पत्नी फिजा (20 वर्ष) से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया। दोनों की हालत सामान्य है और इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बाजारखाला में 6 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crimeराजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में मोहल्ले के ही युवक अनवर पुत्र इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्ची की मां की तहरीर पर थाना बाजारखाला में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

+++++

गोरखपुर में वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की नई महिंद्रा थार बरामद

Lucknow crime: प्रदेश एसटीएफ ने बीती रात गोरखपुर में वाहन चोर गिरोह के सरगना त्रिपुरेश पांडेय को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अदद चोरी की नई महिंद्रा थार, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड बरामद हुए।

Photo
वाहन चोर का सरगना गिरफ्तार।

रंजीत ने शोरूम में प्रवेश कर चाबी चुराई

गिरफ्तारी पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रोड पर हुई। पूछताछ में त्रिपुरेश ने बताया कि वह और उसका साथी रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश गोस्वामी दिल्ली के महिंद्रा शोरूम से नई गाड़ी चोरी करके ले आए थे। रंजीत ने शोरूम में प्रवेश कर चाबी चुराई और गाड़ी बाहर खड़े त्रिपुरेश के साथ चोरी करके भाग गए।

रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश गोस्वामी अभी फरार 

एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर तुरंत घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश गोस्वामी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने कहा कि वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़े : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow news
Advertisment
Advertisment