Advertisment

Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने आगरा से नेपाल निवासी तस्कर रोशन शाह को गिरफ्तार किया, जो भारी मात्रा में चरस (7.97 किलो) पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहा था।

author-image
Shishir Patel
Photo

चरस की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नेपाल से भारी मात्रा में चरस लाकर उसे पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में चरस की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए यूपी एसटीएफ ने बुधवार को आगरा जिले से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात किलो 970 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा के मुताबिक बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। 

चरस की बड़ी खेप सौंपने से पहले एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 

एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा के मुताबिक बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शख्स भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर एक बड़े तस्कर के हाथों सौंपने जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम सक्रिय हुई और आगरा जिले के किले गेट के पास स्थित रामलीला मैदान के पास से घेरेबंदी कर दबोच लिया। एसटीएफ के इंस्पेक्टर के मुताबिक पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम नेपाल काठमांडू निवासी रोशन शाह बताया।

गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में की जा रही जानकारी 

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर रोशन ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है और यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोरखधंधे को अंजाम देता है। इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने बताया कि पूछताछ में तस्कर रोशन ने कहा कि वह आगरा निवासी कुश नाम के शख्स को बेचने जा रहा था। पुलिस को पकड़े गए तस्कर के पास से सात किलो 970 ग्राम चरस, एक मोबाइल फोन, नेपाली नागरिक कार्ड व एक हजार बीस रुपए की नकदी बरामद हुई है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपाई 'काली कमाई' से 'सोने' की जमाखोरी कर रहे, इसलिए बढ़ रही कीमतें

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: सरोजनीनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, सिर पर चोट के निशान

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment