/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/lucknow-traffic-diversion-2025-07-27-09-59-19.jpg)
असरा जुलूस को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज इमली वाली मस्जिद, हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से "बैतुल माल का असरा" जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मजलिस के उपरांत शुरू होकर झाऊलाल इमामबाड़ा, हरदोई रोड पर संपन्न होगा। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इस दिन दोपहर 2:00 बजे से विशेष यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।
इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन
-दुबग्गा तिराहा से बड़े वाहन बालागंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- बालागंज चौराहा से छोटे वाहन ठाकुरगंज, झाऊलाल इमामबाडा, घासमण्डी होते हुए तहसीनगंज तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन कैम्बेल / जल निगम रोड़ होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- ठाकुरगंज चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन झाऊलाल इमामबाडे कि ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन ठाकुरगंज / सआदतगंज होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
--तहसीनगंज तिराहा किसी प्रकार के छोटे वाहन घासमण्डी, झाऊलाल इमामबाड़ा, कोनेश्वर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन तिराहे से बाये मुड कर हुसैनाबाद होते हुए अपने गतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से किसी भी प्रकार के छोटे वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ को नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, हुसैनाबाद, ठाकुरगंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से बड़े वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, रूमी गेट, कुडिया घाट बन्धा रोड, जल निगम रोड होते हुए बालागंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-डालीगंज चौराहा की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जो बालागंज / दुबग्गा / हरदोई रोड जाना चाहते है वह मर्चरी तिराहे से दाहिने पक्का पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
केवल इन वाहनों को रहेगा छूट
कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
यह भी पढ़ें- सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर