Advertisment

Lucknow News : सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर

सीएमएस का गोल्फ सिटी शाखा का परिसर कई एकड़ में फैला हुआ है। इसमें वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन ने अभी तक परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की है।

author-image
Deepak Yadav
cms golf city

लखनऊ के नामी निजी स्कूल जाम की बने वजह Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के नामचीन निजी स्कूलों पर प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं है। शिक्षा को व्यवसाय बना चुके इन स्कूलों के लिए सरकारी नियम तमाशा बनकर रह गए हैं। प्रशासन ने स्कूल परिसर में स्टाफ और अभिभावकों के लिए पार्किंग बनाने के आदेश दिए हैं। लेकिन अधिकांश निजी स्कूल आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। स्कूलों के बाहर अभी भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं। जिससे सड़क पर जाम लग जाता है। इससे न केवल अभिभावक, बल्कि राहगीर और स्थानीय निवासी भी भारी परेशानी का सामना करते हैं।

CMS

स्कूल परिसर में जगह, फिर भी पार्किंग नहीं

राजधानी में बगियामऊ क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) का गोल्फ सिटी शाखा का परिसर कई एकड़ में फैला हुआ है। इसमें वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन ने अभी तक परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की है। नतीजतन अभिभावकों को विवश होकर अपने दो और चार पहिया वाहन स्कूल के बाहर खड़े करने पड़ते हैं। शनिवार दोपहर स्कूल के बाहर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब  छुट्टी होते ही सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।  आधा किलोमीटर लंबा जाम लगने से राहगीरों और आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

Advertisment

CMS

ये निजी स्कूल बने जाम की वजह

हजरतगंज स्थित कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाहनजफ रोड़ पर सेंट फ्रांसिस कॉलेज और केड़ी सिं​​ह बाबू स्टेडियम के पीछे ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज और स्टेशन रोड पर सीएमएस शहर में जाम की सबसे बड़ी वजह बन गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते दोपहर में छुट्टी के समय सड़क पर भीषण जाम लग जाता है। कैथेड्रल, सेंट फ्रांसिस और ला मार्टिनियर कॉलेज में  दोपहर को छुट्टी होते हजरतगंज और उसके आसपास का ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो जाता है। वहीं, स्टेशन रोड स्थित सीएमएस के कारण लगने वाले जाम का असर चारबाग तक देखने को मिलता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लेकिन जिला प्रशासन इन स्कूलों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या मैं आतंकवादी हूं : फीस वृद्धि के खिलाफ कांवड़ यात्रा लेकर CM आवास पहुंचे छात्र, पुलिस से झड़प

यह भी पढ़ें- खुजली, चकत्ते या चक्कर शुभ संकेत, दुष्प्रभाव के डर से 48 प्रतिशत नहीं खाते फाइलेरिया की दवा

यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में गरजा LDA का बुलडोजर, तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम सुहाना, जानें आज होगी बारिश या पड़ेगी गर्मी?

Traffic | Private School

Traffic
Advertisment
Advertisment