/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/ram-temple-event-2025-11-16-21-42-16.jpg)
ध्वजारोहण समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। उनके साथ देश-विदेश और बॉलीवुड की कई शीर्ष हस्तियों के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,एयरपोर्ट से लेकर शहर तक कड़ी निगरानी
प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। एनएसजी, सीआरपीएफ, एसपीजी, आईबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं।महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रोटोकॉल और मजबूत किए गए हैं। एयरपोर्ट के भीतर तैनात कर्मचारियों, ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों, कैटरिंग वर्कर्स और मजदूरों का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन तेजी से किया जा रहा है। क्लियर रिपोर्ट के बाद ही कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।एयरपोर्ट के आसपास स्थित होटल, होमस्टे और आवासीय परिसरों की गहन चेकिंग की जा रही है। 24–25 नवंबर के बीच यहां ठहरने वाले सभी मेहमानों और यात्रियों का अनिवार्य वेरिफिकेशन होगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
VIP मूवमेंट के बावजूद सामान्य उड़ानें नहीं रोकेंगी
अधिकारियों के अनुसार, VIP मूवमेंट बढ़ने के बावजूद सामान्य उड़ानों का संचालन बाधित नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान थोड़े समय के लिए विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू रहेंगे।एयरपोर्ट पर 25 नवंबर को एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है ताकि सुबह 9 से 11 बजे के बीच निर्धारित दो कमर्शियल फ्लाइट्स के यात्रियों को रियल-टाइम जानकारी दी जा सके। जरूरत पड़ने पर यात्रियों को बुलाने या प्रतीक्षा कराने के निर्णय यहीं से लिए जाएंगे। प्रशासन का निर्देश है कि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।
देश-विदेश और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण
ध्वजारोहण समारोह में राजनीतिक जगत, उद्योग जगत, सिनेमा और सांस्कृतिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। चार्टर्ड विमानों से बड़े पैमाने पर VIP आगमन की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट और शहर की सुरक्षा दो गुना बढ़ा दी गई है।
मंदिर परिसर में भव्य तैयारियाँ , उत्सव जैसा माहौल
राम मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक तरीके से भगवा ध्वज फहराने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। रामनगरी में उत्सव जैसा माहौल है। शहर के प्रमुख मार्गों और प्रवेश द्वारों को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है।योगी सरकार का लक्ष्य है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हो, बल्कि अयोध्या की पहचान को सांस्कृतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करे।
DM बोले,जनता को कोई परेशानी नहीं होगी
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुके ने बताया कि मेहमानों की सुरक्षा और कार्यक्रम की सफलता सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर स्तर पर स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से की जा रही हैं। लाखों श्रद्धालु टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast में फंसी डॉ. शाहीन : जैश-ए-मोहम्मद से 10 साल के खतरनाक कनेक्शन का खुलासा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us