Advertisment

Lucknow University : श्रीलंका के दो विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक सहयोग पर बनी सहमति, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

श्रीलंका के केलानिया और पेराडेनिया विश्वविद्यालयों के साथ डिग्री कार्यक्रम, छात्र और संकाय विनिमय, शोध परियोजनाएं, पुस्तकालय संसाधनों की साझेदारी और लघु अवधि पाठ्यक्रमों के आयोजन जैसे प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University builds academic collaboration with two Sri Lankan universities

गोलमेज चर्चा में तीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल शामिल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय और श्रीलंका के दो प्रमुख शिक्षण संस्थानों केलानिया और पेराडेनिया विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग को लेकर गोलमेज चर्चा आयोजित की गई। यह चर्चा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय के नेतृत्व में श्रीलंका में हुई, जिसमें शिक्षा, शोध और तकनीकी आदान-प्रदान के विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श हुआ।

Advertisment

शैक्षणिक संसाधनों के संयुक्त उपयोग पर सहमति 

गोलमेज चर्चा में केलानिया विश्वविद्यालय की कुलपति नीलांति डी सिलवा और पेराडेनिया विश्वविद्यालय के कुलपति डब्ल्यू एम टी मधुजीत ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया। चर्चा के दौरान तीनों विश्वविद्यालयों ने संयुक्त डिग्री, दोहरी डिग्री कार्यक्रम, छात्र और संकाय विनिमय, अनुसंधान साझेदारी और शैक्षणिक संसाधनों के संयुक्त उपयोग को लेकर सहयोग की सहमति जताई।

पुस्तकालय सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय, केलानिया विश्वविद्यालय और पेराडेनिया विश्वविद्यालय के बीच संयुक्त सहयोगी परियोजनाओं की शुरुआत पर सहमति बनी। प्रतिभागियों ने विशेष रूप से स्नातकोत्तर स्तर पर छात्र और संकाय के आदान-प्रदान को लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर विचार किया। इसके अलावा, डॉक्टरेट शोधार्थियों को एक-दूसरे के विश्वविद्यालयों की पुस्तकालय सुविधाओं तक निःशुल्क पहुंच देने और संकाय सदस्यों की विशेषज्ञता को साझा करने पर भी सहमति बनी। चर्चा में हालिया शैक्षणिक विषयों पर संयुक्त कार्यशालाएं आयोजित करने और लघु अवधि के पाठ्यक्रमों की योजना बनाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही, प्रबंधन, वाणिज्य, प्राणीशास्त्र, मानव विज्ञान, अंग्रेजी अध्ययन और सांस्कृतिक अध्ययन जैसे क्षेत्रों में गहन शैक्षणिक सहयोग की संभावनाएं भी तलाश की गईं।

वैश्विक शैक्षणिक भागीदारी की ओर बड़ा कदम

कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया की श्रीलंकाई विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक साझेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को सशक्त करेगी और छात्रों व शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखने और शोध के बेहतर अवसर प्रदान करेगी। यह चर्चा न केवल अनुकूल रही, बल्कि भविष्य के सहयोग की ठोस नींव भी रखी गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल लखनऊ विश्वविद्यालय की वैश्विक अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में एक अहम कदम है, जो शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार के नए अवसर पैदा करेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आम महोत्सव : यूपी के आमों ने भरी लंदन-दुबई की उड़ान, CM Yogi ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह भी पढ़ें- UP News : आउटसोर्स भर्ती में SC-ST, OBC, महिलाएं, दिव्यांग, पूर्व सैनिकों को मिलेगा आरक्षण

यह भी पढ़ें- UP News : मुड़िया पूर्णिमा मेले में चलेंगी 1000 अतिरिक्त बसें, श्रद्धालुओं के लिए सफाई-सुरक्षा के विशेष इंतजाम

Advertisment
Advertisment