/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/OAwcAlMnQCJzFGtUYpza.jpeg)
अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को आप ने दी श्रद्धांजलि Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) यपूी इकाई ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सैकड़ों सपनों का असमय अंत
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अहमदाबाद में हुए इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध और शोकाकुल कर दिया है। यह हादसा सैकड़ों सपनों का असमय अंत है। हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
राजनीति का नहीं, संवेदना का समय
आप मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा यह समय राजनीति या प्रश्न उठाने का नहीं, एक साथ खड़े होकर मानवता के पक्ष में संवेदना प्रकट करने का है। जो दृश्य सामने आए, वे हृदय विदारक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्राण गंवाए, उन्हें शांति मिले। उनके परिजन इस दुःख की घड़ी में हिम्मत रखें।
हादसा देश के लिए गहरा आघात
लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने न सिर्फ परिवारों को उजाड़ दिया है, बल्कि पूरे देश को भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख दिया है। मृतकों और उनके परिवारों के सपने एक पल में खत्म हो गए। यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर दिनेश पटेल, नीलम यादव, प्रिंस सोनी, अतुल सिंह, इस्मा जहिर, अनुज पाठक, पंकज यादव, ललित बाल्मीकि, मनोज मिश्रा, रेखा जयसवाल, प्रियंका श्रीवास्तव, समसुद्दीन, राकेश अग्रवाल, विनय, धीरज एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य
यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे
यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम