/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/5r9lv2KxHXeZ3Y8veK3u.jpg)
गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज बिजली उपकेंद्र से संबंधित गोशाला, जानकीपुरम प्रथम, बीपीएल एवं शिव विहार में बिजली से जुड़ा काम होने के कारण ई टू, बी टू, सीटू, डी टू, सेक्टर एफ, सेक्टर जी, आई, भारत पेट्रोलियम, ज्ञान दूध डेयरी, स्पोर्ट्स कालेज, रुक्मणी कोल्ड स्टोर एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार से संबंधित सेक्टर चार व आसपास सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा।
ट्रांसफार्मरों में लगाई जाएगी जाली
पुरनिया उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके चारों ओर लोहे की जाली लगाई जाएगी। इस कारण आज सेक्टर ए पलटन छावनी, रामलीला मैदान व आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
गोमतीनगर में रहेगा बिजली संकट
विपिन खंड उपकेंद्र से संबंधित विपुल खंड चार, पांच, छह, दयाल होटल, आर स्क्वायर में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा। अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित शिवलोक व घना का पुरवा में बिजली संकट सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रहेगा। गऊघाट उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में एबी केबल बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा।
Power Cut | Power Cut Lucknow | Electricity Crisis Lucknow
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच