/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/aap-2025-08-21-16-05-55.jpeg)
खाद की किल्लत के विरोध में 23 को आप करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में खाद की किल्लत के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) 23 अगस्त को प्रदेशभर के सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। पार्टी के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है।
खाद के लिए तरस रहे किसान
पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने गुरुवार को कहा कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान शामिल होंगे।
खाद की कालीबाजारी पर लगे अकुंश
प्रवक्ता ने कहा की किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही। उन्होंने सरकार से मांग की किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाजारी पर अकुंश लगाकर पारदर्शिता सुनिश्चित हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
aam aadmi party | sanjay singh
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच