/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/CBqQxvdxn757bwKvP8sB.jpeg)
लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें गर्भवती महिला (35 वर्ष) और 41 वर्षीय बैंक कर्मचारी शामिल हैं। लक्षण आने पर डॉक्टरों ने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक कोविड के 35 मामले मिल चुके हैं। इसमें 25 एक्टिव केस हैं। गर्भवती महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। वहीं, बैंक कर्मी हाल ही में हैदराबाद से लौटा है, जिससे उनके मामले को बाहरी संपर्क से जुड़ा माना जा रहा है।
यूपी में कोरोना के 278 सक्रिय केस
यूपी की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में कुल दस नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से 4-4 केस सामने आए हैं, जबकि लखनऊ में दो मामले दर्ज हुए। प्रदेश में कोरोना के 278 सक्रिय केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा 183 केस गौतमबुद्ध नगर में, 25 केस लखनऊ में, गाजियाबाद में 24 और मेरठ में 10 मरीजों की पुष्टि हुई है।
रविवार को मिले थे चार नए मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने के अनुसार, रविवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें 2 मरीज केजीएमयू में भर्ती हैं। जबकि बाकी दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। केजीएमयू में भर्ती मरीजों में एक महिला मानसिक रोग विभाग में पिछले 15 दिनों से एडमिट है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। दूसरा मरीज केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक मरीज मटियारी और दूसरा अलीगंज में मिला।
यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया
यह भी पढ़ें :Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी में लग सकता है महंगी बिजली का झटका, दरों में 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में दाखिल