Advertisment

आकाश आनंद के ससुर की BSP में वापसी : Mayawati से मांगी माफी, कहा-रिश्तेदारी का नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा

बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान जाने व अनजाने में तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, तो उसके लिए मैं आदरणीय बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

author-image
Deepak Yadav
mayawati

आकाश आनंद के ससुर की बसपा में वापसी, मायावती से हाथ जोड़क मांगी माफी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ को भी दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया है। कुछ महीने पहले आकाश आनंद से जिम्मेदारियां छीनने और कार्रवाई करते समय मायावती ने पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। शनिवार को अचानक अशोक सिद्धार्थ ने भावुक पोस्ट करते हुए हाथ जोड़कर मायावती से माफी मांगी और पार्टी में वापसी की गुहार लगाई है। इसके कुछ घंटे बाद ही मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को माफ करते हुए बसपा में शामिल करने का ऐलान कर दिया।

बहकावे में आकर हुई गलतियां 

फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं अशोक सिद्धार्थ बीएसपी पूर्व सांसद यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री और कई बार लोकसभा व राज्यसभा की सांसद रहीं बहन मायावती का हृदय से सम्मान और चरण-स्पर्श करता हूं। मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान जाने व अनजाने में तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, तो उसके लिए मैं आदरणीय बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, जिन्होंने अनेकों कष्ट झेलकर, अपनी पूरी जिन्दगी, इस देश के करोड़ों दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के हित व कल्याण के लिए समर्पित की है।

बसपा सुप्रीमो से हाथ जोड़कर माफी की गुहार

उन्होंने आगे लिखा-बहन जी से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे मुझे माफ कर दें। आगे मैं कभी भी गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में ही रहकर, उनके मार्ग-दर्शन एवं दिशा-निर्देश में ही कार्य करूंगा। इसके साथ ही मैं रिश्तेदारी आदि का भी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा। यहां मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि खासकर संदीप ताज ने बीएसपी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र व हेमन्त प्रताप, निवासी जिला फिरोजाबाद तथा यूपी के अन्य जिन भी गलत लोगों को पार्टी से निकाला गया है तो मैं उनको वापस लेने के लिए कभी भी सिफारिश नहीं करूंगा। यह भी मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं। अन्त में अब मैं पुनः बहन जी से अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुए उनसे पार्टी में वापिस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं। बहन जी की अति कृपा होगी।

मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को किया माफ 

माफीनामा पोस्ट करने के कुछ देर बाद बाद मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को माफ कर दिया। साथ ही उनके पार्टी में वापसी का एलान किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि कई वर्षों तक पार्टी में कार्यरत रहे और पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कुछ महीने पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

बसपा प्रमुख ने पूर्व सांसद दी नसीहत 

Advertisment

अब उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिये सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती की माफी मांगी है। आगे से वफादर रहकर काम करने पर बल दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए उनके निष्कासन का फैसला तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आगे से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी हित में काम करेंगे।  

 12 फरवरी को किया था निष्कासित

मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को 12 फरवरी 2025 को पार्टी विरोधी गतिविधियों और गुटबाजी के आरोप में बीएसपी से निष्कासित कर दिया था। अशोक सिद्धार्थ मायावती के करीबी और भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते थे। वह मायावती के समर्थन से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं और इससे पहले विधान परिषद (एमएलसी) के भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

 BSP Chief Mayawati | Akash Anand

Mayawati BSP Chief Mayawati Akash Anand
Advertisment
Advertisment