Advertisment

UP Politics : अखिलेश ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े, योगीराज में दलितों पर बढ़ा अत्‍याचार, जानें कैसे?

अखिलेश यादव ने आंकड़ा भी दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि साल 2023 में यूपी में दलितों पर अपराध के 15,130 मामले दर्ज किए गए। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार के कामकाज को सिर्फ पक्षपात के चश्‍मे से नहीं, बल्कि पीड़ा भरी नम आंखों से देखना चाहिए

author-image
Vivek Srivastav
03 a1

अखिलेश यादव का फाइल फोटो1 Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में योगी सरकार ने कानून व्‍यवस्‍था में अप्रत्‍याशित सुधार किया है। यहां अपराध दर, राष्‍ट्रीय औसत से 25 प्रतिशत कम रही है। यह कहना है राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (NCRB) की साल 2023 की रिपोर्ट का। इसी के आधार पर तमाम टीवी चैनलों, समाचार पत्रों में खबरें भी चलाई जा रही हैं, डिबेट शो भी हो रहे हैं। इन सबके बीच, समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्‍याचार का मुद्दा उठाया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यूपी में दलितों का दमन, योगी सरकार के राज में अपने चरम पर है। 

एक टीवी शो इन आंकड़ों पर भी होना चाहिए

सोशल मीडिया एक्‍स पर अखिलेश यादव ने दलितों पर अत्‍याचार के मामलों का एक आंकड़ा भी दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि साल 2023 में यूपी में दलितों पर अपराध के 15,130 मामले दर्ज किए गए। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार के कामकाज को सिर्फ पक्षपात के चश्‍मे से नहीं, बल्कि पीड़ा भरी नम आंखों से देखना चाहिए, यूपी में दलितों का उत्‍पीड़न, उन पर अत्‍याचार और उनका दमन अपने चरम पर है। योगी सरकार की सख्‍त कानून व्‍यवस्‍था को लेकर शो करने वाले टीवी चैनलों पर भी तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक टीवी शो इन आंकड़ों पर भी होना चाहिए। सपा मुखिया ने कहा कि इन आंकड़ों पर भी विस्‍तार से खबर प्रकाशित करनी चाहिए। 

अखिलेश यादव ने कहा कि दलितों पर अत्‍याचार के इन आंकड़ों का भी होर्डिंग लगना चाहिए, साथ ही इसकी विवेचना के लिए एसआईटी बनानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार को इस काले अपराध के लिए श्‍वेतपत्र लाना चाहिए और स्‍कूली पाठ्यक्रम में एक अध्‍याय इन आंकड़ों का भी जोड़ना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि दलितों पर अत्‍याचार के खिलाफ एक रोड शो का भी आयोजन किया जाना चाहिए और लोगों को इस समस्‍या के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े : Lucknow Crime :गांधी जयंती पर शराबबंदी के दौरान पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप

Advertisment

samajwadi party | bjp | bjp update | CM Yogi Adityanath | CM yogi | yogi government | yogi government news | Dalit Politics | BJP Anti Dalit Allegation | UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update 

up politics update UP politics today UP politics latest up politics 2025 UP Politics BJP Anti Dalit Allegation Dalit Politics yogi government news yogi government CM yogi CM Yogi Adityanath bjp update bjp samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment