/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/akhilesh-yadav-2025-06-29-16-25-50.jpg)
अखिलेश यादव की भामाशाह जयंती पर रविवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी डबल इंजन के लिए पैसे गिनने और ईंधन की जुगाड़ में लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के एमएलसी अब पिट रहे हैं। यूपी में भाजपा की सरकार को नौ साल होने वाले हैं, लेकिन अभी तक टॉप 20 माफियाओं की सूची तक जारी नहीं की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर गोरखपुर की लिस्ट नहीं दे सकते तो कम से कम इटावा की सार्वजनिक कर दें।
व्यापारियों से भी होती है वसूली
अखिलेश यादव ने भामाशाह जयंती पर रविवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि माफियाओं की सूची सार्वजनिक नहीं की जा रही क्योंकि उसमें सत्तारूढ़ दल से जुड़े चेहरे सामने आ सकते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान पुलिस-प्रशासन को वोटों का टारगेट दिया जाता है और अब व्यापारियों से भी वसूली के लिए लक्ष्य तय किए जा रहे हैं। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए खुद डबल इंजन सरकार के भीतर एक टीम काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की फोटो लगी नकली खाद की बोरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वदेशी का नारा देने वाली सरकार अपना पूरा कारोबार चीन को सौंप रही है।
धीरेंद्र शास्त्री पैसे नहीं लेते क्या?
अखिलेश यादव ने कथावाचकों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गांव वालों को सब पता होता है, जो लोग लाखों रुपये देकर कथावाचक नहीं बुला सकते, वे कैसे कथा कराएं? धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए उन्होंने पूछा, क्या वो पैसे नहीं लेते? दावा किया कि कुछ लोगों ने जब एक गांव में कथावाचक बुलाया तो वहां भाजपा नेताओं की एंट्री हो गई और माहौल ‘प्लांटेड’ हो गया। कथित तौर पर एक समुदाय के युवक के पैसे भी छीन लिए गए।
भाजपा भगवान तक बदल देती है
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ऐसे लोग हैं जो अपने 'भगवान' तक बदल सकते हैं। उन्होंने सनातन धर्म के मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अन्याय करने वाला या दुख देने वाला व्यक्ति सनातनी नहीं हो सकता। ब्राह्मणों को पूजा से रोके जाने के सवाल पर उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “अब तो ऐप से पूजा कर लो।”
दोहरे मापदंडों का उदाहरण भाजपा
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रतापगढ़ में सपा जिलाध्यक्ष पर सौ से अधिक मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं, जिनमें अधिकतर फर्जी हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब रमाकांत यादव भाजपा में थे, तब उन्हें माफिया क्यों नहीं कहा गया? अखिलेश ने कहा कि यह दोहरे मापदंडों का उदाहरण है। उन्होंने यह भी दावा किया कि गायत्री प्रजापति की पत्नी ने खुद बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें वोट के बदले प्रजापति की रिहाई का वादा किया गया था।
खुद की यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ
अखिलेश यादव ने आजम खां की यूनिवर्सिटी को लेकर भाजपा सरकार तंस कसा। उन्होंने कहा कि आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनकी यूनिवर्सिटी को बंद कराया गया, जबकि अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विश्वविद्यालय बना रहे हैं और खुद ही चांसलर भी बन बैठे हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि यह जांच का विषय है कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित की जा रही यूनिवर्सिटी के लिए जमीन किस प्रक्रिया से ली गई।
यह भी पढ़ें- छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में
यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश