Advertisment

Akhilesh Yadav ने बताया ABVP का नया फुलफॉर्म, शिक्षा-रोजगार को लेकर भाजपा पर बरसे

श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने कहा कि अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई (ABVP) जो है वो दुःख पहुंचा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
akhilesh yadav

अखिलेश यादव प्रेस वार्ता करते Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (samajwadi party)  के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बाराबंकी प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एबीवीपी का नया फुलफॉर्म बताया है। बीते दिनों बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने कहा कि अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई (ABVP) जो है वो दुःख पहुंचा रहा है। ये परिषद और वाहिनी की लड़ाई है। जो कुर्सी पर हैं, वो इसके सदस्य नही हैं।

नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं 

सपा मुखिया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में शिक्षा और रोजगार को लेकर भाजपा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिक्षा, छात्र और शिक्षक तीनों कैसे बर्बाद हो उस दिशा में सरकार काम कर रही है। यह सरकार पढ़ने नहीं देना चाहती। नौकरी भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में ही नहीं है। आने वाले समय में समाजवादी सरकार बनवाकर, क्वालिटी ऑफ एजुकेशन देकर सम्मानजनक रोजगार दिलाने का काम हम लोग करेंगे। हमारी यूनिवर्सिटीज में एक ही विचारधारा के एकरंगी लोगों को बैठाकर पूरी संस्था खराब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

Advertisment

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment