Advertisment

अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

हनुमान सेतु उपकेंद्र इलाकों में को सुधार कार्य के कारण चायना बाजार, फैमिली कोर्ट, प्रेस क्लब, बाला कदर कार्यालय व इलाहाबाद बैंक सहित आसपास की बिजली सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut up transmissin corporation

कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कई क्षेत्रों में आज बिजली संकट रहेगा। बारावफात के मौके पर निकलने वाले जुलूस के कारण अमीनाबाद से ऐशबाग ईदगाह तक रूट की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जिन इलाके से जुलूस गुजर जाएगा, वहां की बिजली चालू कर दी जाएगी। इसके अलावा हनुमान सेतु उपकेंद्र इलाकों में को सुधार कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सुबह 10 से शाम चार बजे तक चायना बाजार, फैमिली कोर्ट, प्रेस क्लब, बाला कदर कार्यालय व इलाहाबाद बैंक सहित आसपास की बिजली संकट रहेगा। 

उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

बिजली की आपूर्ति सहित विभिन्न मानकों पर उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन देशभर में अव्वल साबित हुआ है। इसके लिए नई दिल्ली में भारत इलेक्ट्रिसिटी-पॉवरिंग इंडिया की ओर से आयोजित समारोह में यूपी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है। देशभर के ट्रांसमिशन के कामकाज का आकलन करने के बाद यह अवॉर्ड दिया जाता है। 

यूपी ट्रांसमिशन ने रिकॉर्ड डिमांड पूरी की

उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन ने 30618 मेगावाट की आपूर्ति मांग को पूरा किया। देशभर में सर्वाधिक ट्रांसमिशन क्षमता (169,079 एमवीए) हासिल किया है। करीब 55,051 सर्किट किलोमीटर के साथ ट्रांसमिशन लॉस मात्र 3.22 प्रतिशत है। राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर गुर्जर ने कहा कि यह अवॉर्ड ट्रांसमिशन के सभी अभियंताओं की मेहनत का फल है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

Advertisment

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें- जमीन देने वाले किसानों को मिले नौकरी : चिकित्सा संस्थानों पर भड़कीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दी ये नसीहत

 Power Cut | Power Cut Lucknow 

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment