/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/T6p1ZHIo2LCDFjjLJNPN.jpg)
अखिलेश यादव का पोस्ट Photograph: (YBN )
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है। अखिलेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लगातार भाजपा सरकार पर हमलवार और कमियां गिनाने में लगे है। गुरुवार को अपने X हैंडल से अखिलेश ने एक हॉफ एनकाउंटर की वीडियो पोस्ट कर सवाल खड़े किए।
बनारस हाफ एनकाउंटर पर अखिलेश ने खड़े किए सवाल
अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए अपने पेज से लिखा कि "बनारस का हॉफ़ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि फ़िल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है! ये मामला क्या है? अखिलेश ने आगे तंज करते हुए लिखा कि "माना कि ये एनकाउंटर हॉफ़ था लेकिन आशा है कि मंहत जी के घर से चोरी हुआ ‘पुश्तैनी धन’, फ़ुल रिटर्न कर दिया जाएगा, इसमें से ‘पुलिस धन’ का प्रतिशत काटा नहीं जाएगा। ऐसी बरामदगी से उन विशेष कृपा प्राप्त अधिकार जी के जीवन में भी आशा की किरण जागी होगी, कुछ समय पहले जिनके भ्रष्टकोष का ख़ज़ाना महाचोरी का शिकार हो गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ली चुटकी
गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश के सभी राजनेताओं से आगे निकलते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव है। फेसबुक और X के जरिए लगातार वह कटाक्ष करने में लगे है। दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं पहले से कर रहे। वहीं अखिलेश यादव द्वारा वीडियो पोस्ट करने के बाद फर्जी एनकाउंटर को लेकर हवा और बन गई है। बहरहाल पुलिस की इस हाफ एनकाउंटर की वीडियो में रिकॉर्डिंग के दौरान एक शख्स "ओके" बोलते हुए वीडियो शुरू करता है तभी पुलिस एक्टिव हो जाती है। वहीं गोली लगे युवक के पैर में पहले से कपड़ा बंधा भी साफ नज़र आ रहा है।
बढ़ी मुश्किलें, पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik सहित 7 के खिलाफ आरोपपत्र दायर, भ्रष्टाचार का आरोप
Waqf Act पर Supreme Court में जिरह पूरी, CJI ने फैसला कर लिया रिजर्व
Waqf की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में SG ने की थी गलत बयानी, आज मांगी माफी
पहलगाम हमले का एक माह, Kashmir की खूबसूरत वादियों को पर्यटकों का इंतजार