Advertisment

UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली नहीं, सिर्फ बिल आ रहा है। मंत्री-अधिकारियों के तार टूटे।

author-image
Deepak Yadav
akhilesh yadav 01

UP में खराब बिजली व्यवस्था पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। अधिकारी न सिर्फ जनता की, बल्कि अपने मंत्री की बात को भी अनसुना कर रहे हैं। बिजली कटौती की समस्याओं से पल्ला झाड़ते अफसरों की कार्यशैली से खुद ऊर्जा मंत्री भी परेशान हैं। प्रदेश में इस बीच बिजली की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली नहीं, सिर्फ बिल आ रहा है। मंत्री-अधिकारियों के तार टूटे, जनता का भरोसा और ट्रांसफॉर्मर दोनों उड़ चुके हैं। भाजपा जाए तो रोशनी आए।

इमरजेंसी की बिजली गुल

अखिलेश यादव ने रविवार को बलिया के जिला अस्पताल का एक वीडिया इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। इसमें साफ नजर आ रहा है कि अस्पताल की इमरजेंसी की बिजली गुल है। मरीज परेशान हैं। तीमारदार ने कहा कि अस्पताल में लाइट और दवाई दोनों नहीं है। यही है बागी बलिया का विकास। 

बिजली नहीं, केवल का बिल आ रहा

Advertisment

सपा मुखिया ने पोस्ट में लिखा कि कि उप्र में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है, मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के बीच सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गये हैं। जनआक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है। उत्पादन का चक्का जाम है। संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण चालू है। उप्र में बिजली नहीं, केवल बिजली का बिल आ रहा है और ये बेइंतहा बिल लोगों की जेबें खा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती की शिकायत नजरअंदाज करना पड़ा भारी, ऑडियो वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता निलंबित

यह भी पढ़ें- मजबूर मंत्री : एके शर्मा ने अभियंता की हीलाहवाली की उजाकर, सोशल मीडिया पर डाला ऑडियो

यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

Akhilesh Yadav | samajwadi party 

samajwadi party Akhilesh Yadav electricity
Advertisment
Advertisment