Advertisment

बिजली कटौती की शिकायत नजरअंदाज करना पड़ा भारी, ऑडियो वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता निलंबित

बिजली कटौती की शिकायत को नजरअंदाज कर उपभोक्ता को हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने की सलाह देते हुए अमर्यादित आचरण करने वाले बिस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया गया।

author-image
Deepak Yadav
energy minister ak shamra

ऑडियो वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता निलंबित Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली कटौती की शिकायत को नजरअंदाज कर उपभोक्ता को हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने की सलाह देते हुए अमर्यादित आचरण करने वाले बिस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता (एसई) प्रशांत सिंह को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया गया। एसई को फोन करने वाले सेवानिवृत्त अफसर ने बातचीत का ऑडियो पूर्व सांसद के जरिए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा तक पहुंचाया था।

एमडी ने निलंबन आदेश किया जारी 

अधीक्षण अभियंता के जवाबों से नाराज ऊर्जा मंत्री ने आडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उचित भाषा में संवाद कर समस्या का समाधान करने की पुन: चेतावनी दी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए निलंबन आदेश जारी किया। एसई को वाराणसी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

​शिकायत के समाधान में टालटमटोल

Advertisment

अधीक्षण अभियंता को कॉल करने वाले भरत पांडेय ने खुद को मूडघाट, बस्ती का बताया। उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत्त अपर आयुक्त और मथुरा में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) रह चुके हैं। उन्होंने मूडघाट में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की। बातचीत के दौरान अधीक्षण अभियंता ने समस्या का समाधान करने के बजाय भरत पांडेय से कहा कि वे उन्हें मुझे फालतू में कॉल कर रहे हैं। ट्रोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं। इस पर रिटायर्ड अफसर ने कहा कि आप सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। 

अभियंता ने मंत्रियों और नेताओं से अपने रिश्ते गिनाए

इसके जवाब में अभियंता ने केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को अपना मित्र, योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य को भाभी, सपा सांसद रामजीलाल सुमन को बहनोई और कांग्रेस नेता राज बब्बर को समधी बताते हुए पूर्व एडीएम को अर्दब में लेने की कोशिश की। जब भरत पांडेय ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने की बात कही तो अभियंता ने तैश में आकर कहा कि जिससे कहना हो कह दो। बिजली की समस्या का समाधान 1912 पर शिकायत करने पर ही होगा। 

Advertisment

ऊर्जा मंत्री ने आडियो एक्स पर किया पोस्ट

ऊर्जा मंत्री ने इस बातचीत का आडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए एक बार फिर बिजली निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि तीन दिन पहले भी मैंने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक से कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य तकनीकी आधारित व्यवस्था, मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है, विकल्प नहीं। अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिए हैं। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें अन्यथा परिणाम भयंकर होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मजबूर मंत्री : एके शर्मा ने अभियंता की हीलाहवाली की उजाकर, सोशल मीडिया पर डाला ऑडियो

यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

यह भी पढ़ें- सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर

Energy Minister A.K. Sharma

Energy Minister A.K. Sharma
Advertisment
Advertisment