/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/nsui-protest-2025-09-22-17-19-06.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय में NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन करते Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) कार्यकर्ताओं ने प्रवेश प्रकिया में धांधली का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल पर ताला जड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
योग्य विद्यार्थियों के साथ अन्याय
एनएसयूआई समर्थकों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में काफी समय से सीटे बेंची जा रही हैं। 50 हजार रुपये में बीकॉम और 1 लाख में एमबीए में प्रवेश दिया जा रहा है। जिससे अन्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया की मांग की।
प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पहले वाल उठ चुके सवाल
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। लेकिन इस बार छात्रों का का गुस्सा खुलकर सामने आया। प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ।
एलयू की प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप, NSUI कार्यकर्ताओं ने एडमिशन सेल में जड़ा ताला https://t.co/GbrEwdloYL@nisu152@INCUttarPradesh@INCIndiapic.twitter.com/k5HxK3sNAR
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 22, 2025
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
Lucknow University | NSUI
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us