/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ak-sharma-2025-09-20-09-44-19.jpg)
ऊर्जा मंत्री ने शक्ति भवन में समीक्षा करते Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शर्मा ने निर्देश दिया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा बिजली चोरी वाले फीडरों को चिह्नित कर यहां प्राथमिकता पर स्मार्ट मीटर लगाएं। विजिलेंस की कार्रवाई भी की जाए। पुराने संविदा कर्मियों को हटाकर नए को तैनात किया जाए। त्योहारों में अंधेरा या बिजली कटौती किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी।
टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें
ऊर्जा मंत्री ने शक्ति भवन में समीक्षा के दौरान कहा कि टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें। उन्होंने हिदायत दी कि जहां विद्युत चोरी अधिक है, वहां कार्रवाई अवश्य की जाए। लेकिन कार्रवाई करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही का पालन किया जाए।
हाई लॉस एरिया में समय पर बदले जाएं ट्रांसफार्मर
गरीब एवं छोटे उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाई लास एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। जहां पर 90 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल नहीं दे रहे हैं वहां पर भी मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जाए, जिससे बिल देने वाले 10 फीसदी उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। राजाजीपुरम के पाल तिराहा उपकेंद्र के मोहन भोग एवं मोहान रोड फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच कटेगी। आईटीआई उपकेंद्र के तहत मेहंदी टोला, विष्णुपुरी कॉलोनी, चर्च रोड व आसपास सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एलआईजी सेक्टर-जी, ईडब्ल्यूएस सेक्टर-जी, 1/एच, 4/एच एवं जानकीपुरम विस्तार सेक्टर छह उपकेंद्र के तहत सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 7 में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली कटेगी।
UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल
Energy Minister A.K. Sharma