Advertisment

Health News : कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू हो गई है। अब सप्ताह में छह दिन ओपीडी चलेगी।

author-image
Deepak Yadav
cancer institute and sgpgi

कैंसर संस्थान-एसजीपीजीआई Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू हो गई है। अब सप्ताह में छह दिन ओपीडी चलेगी। विभाग में नियमित डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट ने बताया कि कैंसर के मरीज अवसाद से भी ग्रस्त हो जाते हैं। लंबी बीमारी उन्हें तोड़ देती है। इससे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। यह देखते हुए साइको आंकोलॉजी विभाग की शुरुआत की गई है। इसमें डॉ. अनुभव तिवारी की तैनाती की गई है। वह तीमारदारों को भी मानसिक समस्याओं से निजात दिलाएंगे। संस्थान में काउंसलर व अन्य कर्मी पहले से थे। डॉक्टर न होने से गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को दवाएं नहीं मिल पाती थीं। 

एसजीपीजीआई में बनेगा नया ओपीडी परिसर

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नया ओपीडी परिसर बनाया जाएगा। संस्थान प्रशासन इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस समय दो ओपीडी परिसर हैं। रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी ने बताया कि नया भवन कितने मंजिल या क्षमता का होगा, अभी इस पर काम होना है। संस्थान में दो नए छात्रावास के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है। तीमारदारों के लिए रैन बसेरा, दो पार्किंग स्थल को भी अनुमति मिली है। इनमें से एक पार्किंग स्थल पीपीपी मॉडल पर बनेगी। निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि नए ओपीडी भवन का प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- एलडीए के भूखंडों पर अवैध कब्जा : वीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जांच कमेटी गठित

यह भी पढ़ें एलडीए- 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, आर्किटेक्ट खुद कर सकेंगे सड़क का सत्यापन

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

Cancer Institute | Kalyan Singh super speciality cancer institute | Health News 

Health News Kalyan Singh super speciality cancer institute Cancer Institute SGPGI
Advertisment
Advertisment