/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/indian-railways-2025-09-21-10-51-33.jpg)
तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रेलवे ने दशहरा पर्व को देखते हुए बरौनी से लखनऊ होकर बांद्रा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का संचालन 22 सितंबर से तीन फेरों के लिए होगा। ट्रेन 09061 स्पेशल 22 सितंबर से छह अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा से रात 9:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 4:30 बजे लखनऊ से होते हुए बरौनी शाम 7:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 09062 स्पेशल बरौनी से 25 सितंबर से नौ अक्टूबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार दोपहर 12:15 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 1:10 बजे लखनऊ होते हुए बांद्रा शनिवार सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी।
गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन बहाल
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग व गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए पूर्व में निरस्त की गईं गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 27 से बहाल होगा।
लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी 27 से चलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे 27 सितंबर से 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, 15034/15033 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का संचालन बहाल हो जाएगा।
पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक निरस्त
इसी तरह 28 सितंबर से 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस, 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन बहाल होगा। वहीं, 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 से 26 सितंबर तक गोमतीनगर में निरस्त होगी, जबकि 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस अब 23 से 27 सितंबर तक गोमतीनगर से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
ndian railways | Indian Railways special trains | Indian Railways Special Trains 2025