/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/N4kZ90IkNA9r69QHIa9W.jpg)
प्रतीकत्मक तस्वीर YBN
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अब अपने आवंटन पत्र प्राप्त करने के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस संबंध में लखनऊ नगर निगम द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। नगर निगम ने इस दौरान स्पष्ट किया है कि योजना के पारा क्षेत्र के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को निर्धारित समयावधि में अपने आवश्यक दस्तावेज़ों की मूल प्रति और फोटोकॉपी के साथ कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
यह दस्तावेज़ रखें साथ
लखनऊ नगर निगम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पारा के अंतर्गत आवंटन पत्र प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शपथ पत्र, आवंटी की पाँच हालिया फोटोग्राफ, एक गवाह, जिसके पास उसका मूल आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी हो, साथ ही गवाह की दो फोटोग्राफ भी लानी अनिवार्य होंगी।
दस्तावेज़ो की मूल कॉपी के साथ फोटोकॉपी जरूरी
नगर निगम ने यह भी कहा है कि सभी लाभार्थी अपने दस्तावेज़ों की एक-एक फोटोकॉपी साथ लेकर आएं, ताकि सत्यापन प्रक्रिया शीघ्रता और सुगमता से पूरी की जा सके। सहायक नगर आयुक्त के अनुसार, आवंटन पत्रों का वितरण 13 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। लाभार्थियों को इसी अवधि में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
कार्यालय का पता
दस्तावेज़ सत्यापन और आवंटन पत्र वितरण की प्रक्रिया के लिए लाभार्थियों को हुसैनाबाद स्थित अभियंत्रण जोन-6 के कार्यालय में उपस्थित होना है। नगर निगम ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने दस्तावेज़ों सहित उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवंटन पत्र वितरण कार्य समय पर और पारदर्शी रूप से सम्पन्न किया जा सकेगा।
UP Electricity : असफल योजनाओं से बिजली कंपनियां डूबीं, अब घाटे के नाम पर निजीकरण की तैयारी
लखनऊ जिलाधिकारी ने बैंकर्स को दिए निर्देश, सीडी रेशियो में वृद्धि करने पर करें फोकस