/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/indigo-flight-2025-09-18-10-56-02.jpg)
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सऊदी अरब के दम्माम से बुधवार सुबह लखनऊ पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। उड़ान के दौरान एक यात्री ने शौचालय में सिगरेट पी ली। धुआं फैलते ही स्मोक डिटेक्टर ने अलार्म बजा दिया और विमान के क्रू मेंबर्स अलर्ट हो गए। जांच में यात्री को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
आरोपी को पकड़कर पुलिस के किया हवाले
विमानन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित यात्री मो. नासिर, निवासी रकाबगंज को लैंडिंग के बाद सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनका चालान काटकर कार्रवाई कोर्ट को भेज दी है।गौरतलब है कि इससे पहले 16 अगस्त को लखनऊ से मुंबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। उस दौरान यात्री कुलदीप सिंह ने सिगरेट पी थी, जिसके चलते उन्हें विमान से उतार दिया गया था।
दो घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल
एक महीने के भीतर लखनऊ से जुड़ी उड़ानों में ऐसी दो घटनाओं के सामने आने से सुरक्षा जांच पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुंबई वाली घटना की जांच रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जा चुकी है और इस पर दिल्ली से टीम लखनऊ पहुंचकर पड़ताल करेगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला
यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर