/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/thana1-2025-06-27-07-50-47.jpg)
मलिहाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थानाक्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। जबकि थाने से सौ मीटर दूरी पर यह सब खेल चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात पुलिस ने जब छापा मारा तो पता चला कि हकीम सलाउददीन के मकान में अवैध असलहा बनाने का काम चल रहा था।करीब छह घंटे चले सर्च आॅपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किया है।
हकीम के घर पर भारी मात्रा में असलहे, कारतूस व उपकरण बरामद हुआ
एडीसीपी जितेंद्र दूबे ने बताया कि गुरुवार की शाम को मलिहाबाद पुलिस को जानकारी हुई कि मिर्जापुर गांव में एक हकीम के घर भारी मात्रा में अवैध हथियारों का भंडारण किया गया है। इस सूचना पर मलिहाबाद और रहीमाबाद पुलिस ने मिला छापा मारा। इस दौरान हकीम सलाउददीन उर्फ लाला और उसकी पत्नी, बेटी घर पर मौजूद मिली। कई घंटे तलाश और पूछताछ के बाद घर के अंदर से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद हुए। असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ है।
पुलिस हकीम को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
जानकारी के लिए बता दें कि सलाउददीन घर में ही दवा खाना चलाता है। कुछ महीने पहले उसके तीन परिजनों की हत्या हुई थी। सलाउददीन की एक बेटी नार्वे में पढ़ती है। दूसरी इंट्रीगल में पढ़ाई कर रही है। इनकी पत्नी खुद टीचर हैं, जो कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई ती है। सलाउददीन कितने बड़े पैमाने पर असलहों की सप्लाई करता था, इसके बारे में पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। असलहे कहां से आये इसके बारे मे अभी सलाउददीन कुछ बता नहीं पा रहा है। बताया जा रहा है कि सलाउददीन असलहों का शौकीन है। इसलिए संभवना जताई जा रही है कि इसके पास विदेशी असलहे भी होंगे। सलाउददीन के घर एक उवैस नाम का व्यक्ति मिला है उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कोरोना संक्रमित 2 नए मरीज मिले, 20 एक्टिव केस
यह भी पढ़ें : नियामक आयोग की चौखट पर अदाणी, फिर भी नजरें बिजली कंपनियों की बोली पर
यह भी पढ़ें : जेल की धमकी पर फूटा बिजली कर्मियों का गुस्सा, 27 जून को मनाएंगे चेतावनी दिवस