Advertisment

यूपी की सांस्कृतिक विरासत को नयी उड़ान देने निकले युवा कलाकार, भातखंडे में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

प्रतिभागियों ने कथक में गुरु वंदना, तीन ताल मध्यलय, शास्त्रीय गायन में राग यमन में एकताल, मध्यताल और तराना से माहौल सुरमय बना दिया। वायलिन वादन में राग भूपाली की मनोहरी धुंने सुनने को मिलीं।

author-image
Deepak Yadav
summer workshop

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में प्रस्तुति देते विद्यार्थी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन संगीत व कला कार्यशाला के समापन समारोह में गुरुवार को विद्यार्थियों में अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों का विशेष उत्साह देखने को मिला। इसमें पांच से 80 वर्ष के 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने शास्त्रीय गायन, बांसुरी, कथक, भरतनाट्यम, सितार, पखावज, तबला, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, ढोलक, लोकनृत्य और लाइट म्यूजिक में प्रशिक्षण प्राप्त किया। ये प्रतिभागी भविष्य में यूपी की कला-संपदा को वैश्विक मंच पर पहुंचाएंगे।

002

वायलिन पर राग भूपाली की मधुर धुनें

प्रतिभागियों ने कथक में गुरु वंदना, तीन ताल मध्यलय, शास्त्रीय गायन में राग यमन में एकताल, मध्यताल और तराना से माहौल सुरमय बना दिया। वायलिन वादन में राग भूपाली की मनोहरी धुंने सुनने को मिलीं। सितार वादन में प्रतिभागियों ने राग बिलावल का भावपूर्ण अभिव्यक्तिकरण हुआ। हारमोनियम वादन में राग भूपाली की प्रस्तुति दी गई। पखावज वादन में चौताल तथा भजन ठेका की सजीव प्रस्तुति हुई। तबला वादन में तीन ताल की लयबद्ध प्रस्तुति दी गई। बांसुरी वादन में राग यमन की मधुर तानें वातावरण में घुल गईंं। ढोलक वादन में प्रतिभागियों ने कहरवा एवं दादरा ताल में मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।  लोकगीत में पारंपरिक छठ गीत की सजीव प्रस्तुति हुई। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

003

यह भी पढ़ें- : नियामक आयोग की चौखट पर अदाणी, फिर भी नजरें बिजली कंपनियों की बोली पर

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय 

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है : प्रमोद तिवारी

यह भी पढ़ें : UP News: ट्रांसजेंडर्स को 'सीएम युवा अभियान' से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार

Advertisment
Advertisment